वैसे भी इन दोनों स्टार किड्स की उम्र देखकर यही लगता है कि यह अभी शादी नहीं करेंगे। फिलहाल दोनों अपने करियर पर ज्यादा फोकस कर रहे है इसलिए हम इन दोनों की शादी की खबरों को लेकर कोई पुष्टि नहीं करते हैं।
शाहरुख़ की लाड़ली सुहाना खान बन सकती है बच्चन परिवार की बहू, शाहरुख बनेंगे अमिताभ के समधी?

जैसा की हम सभी जानते है की फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन परिवार का अलग ही रुतबा है। उनके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा के किस्से पूरी दुनिया में फेमस है। ऐसे में हर कोई इस घर से अपना रिश्ता जोड़ने का सपना देखता है। ऐश्वर्या राय तो अभिषेक बच्चन से शादी कर यह सपना पूरा भी कर चुकी है। अब इसी कड़ी में शाहरुख खान भी इस सपने को पूरा कर सकते हैं।
खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही शाहरुख खान के घर बारात लेकर जा सकते हैं। शाहरुख की बिटिया रानी सुहाना खान बच्चन परिवार की बहू बन सकती है। लेकिन क्या ऐसा सच में होगा? क्या अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान समधी बन जाएंगे? चलिए आपको इस खबर की सच्चाई तक ले जाते हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है शाहरुख-अमिताभ
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन दोनों ही बॉलीवुड की दुनिया में जाना माना नाम है। जहां शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तो वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का शहंशाह कहा जाता है। शाहरुख और अमिताभ दोनों ही अमीरी के मामले में एक दूसरे को जोरदार टक्कर देते हैं। शाहरुख करीब 5100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं बिग बी के पास लगभग 3000 करोड़ रूपए की संपत्ति है। ऐसे में यदि शाहरुख़ और अमिताभ समधी बनते हैं तो इन दोनों के बच्चों की शादी बड़ी धूमधाम से होगी।
एक दूसरे के करीब आ रहे सुहाना अगस्त्य
मालूम हो की अगस्त्य, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का बेटा है। खबरों की माने तो सुहाना और अगस्त्य एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों को एक दूसरे साथ कई बार स्पॉट किया जाता है। इतना ही नहीं अभी हाल ही में सुहाना अगस्त्य के साथ डिनर डेट पर भी गई थी।
दिलचस्प बात यह है कि सुहाना और अगस्त्य दोनों ही साथ में बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं। यह दोनों स्टार किड्स जोया अख्तर की आगामी फिल्म ‘The Archies’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सुहाना और अगस्त्य एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं। इन दोनों की नजदीकियों को देखते हुए ही सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो खुद अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ही बता सकते हैं।