Aamir – Akshay की फिल्मों का Boycott होता देख दुःखी हुए Suniel Shetty, कही ऐसी बात

Aamir – Akshay की फिल्मों का Boycott होता देख दुःखी हुए Suniel Shetty, कही ऐसी बात

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ को रिलीज़ होने से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ा था। आमिर-अक्षय की इन फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर ‘#Boycott’ करने की अपील की गई थी। ट्विटर अभी भी इन दोनों फिल्मों को लेकर नकारात्मक ट्वीट्स से भरा हुआ है। इस विवाद के बीच ही ‘बायकॉट कल्चर’ पर सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सुनील शेट्ठी (Suniel Shetty) ने ‘बायकॉट कल्चर’ को ‘अनुचित’ बताते हुए अक्षय-आमिर का समर्थन किया है। सुनील शेट्ठी ने कहा कि सभी अभिनेता फिल्मों में काफी मेहनत करते हैं, इसलिए दर्शकों के लिए उनकी सराहना करना अहम है।

ईटाइम्स से बात करते हुए सुनील शेट्ठी (Suniel Shetty) ने कहा, “हम सभी अपने किरदारों के लिए सख्त मेहनत करते हैं। हम सभी का लक्ष्य बढ़िया काम करना होता है। सभी कलाकारों के इरादे अच्छे हैं। आमिर खान (Aamir Khan) के इरादे हमेशा से अच्छे हैं और वह तो एक ऐसे कलाकार हैं जो साल में पांच फिल्में कर सकते थे, लेकिन उन्होंने पांच साल में एक ही फिल्म करने का फैसला किया और हमें आमिर खान का सम्मान करने की जरूरत है। वहीं जहां तक अक्षय कुमार की बात करें तो उनके अंदर कुछ नया करने और मनोरंजक फिल्में देने की इच्छा लगातार बनी रहती है। हम सभी कलाकारों को दर्शकों ने ही बनाया है।”

सुनील शेट्ठी (Suniel Shetty) ने आगे यह भी कहा, “मैं लोगों से फिल्म जगत को एक मौका देने का आग्रह करता हूं। मुझे ट्विटर पर चल रहे इस #BoycottBollywood अभियान से सख्त नफरत है। मैं हमेशा से यहीं प्रार्थना करता हूं कि यह रुक जाए क्योंकि हम भी एक हैं, एक मौका दें। मैं सिर्फ इतना कहता हूं कि यह सही नहीं है। हम सिर्फ प्रार्थना ही कर सकते हैं कि फैंस में बेहतर समझ बनी रहे।’

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *