Sunil Grover Vs Kapil Sharma : छोटे पर्दे के जाने माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ( sunil grover ) की अदाकारी का हर कोई दीवाना है. चाहे वह शाहरुख खान की एक्टिंग ( sunil grover acting ) हो या फिर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का अभिनय, दोनों ही किरदार सुनील गिरोवर के बेस्ट किरदार थे. सुनील ग्रोवर के हर किरदार ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली है लेकिन काफी समय से सुनील ग्रोवर छोटे पर्दे को छोड़कर वेब सीरीज ( sunil grover new webseries ) में अभिनय कर रहे हैं. कई वक्त से उन्हें टीवी ( sunil grover television show ) के किसी शो में नहीं देखा जा रहा है. एक वक्त ऐसा भी था जब डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी हर किसी के दिल पर छाए थे. जैसे ही इन दोनों की एंट्री होती थी वैसे ही दर्शकों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कुराहट आती थी. लेकिन अचानक से कुछ ऐसी चीजें हुई कि सुनील ग्रोवर ने तुरंत शो छोड़ दिया.
सुनील ने सुनाया पुराना किस्सा
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर ने पुराना किस्सा बताया उन्होंने कहा कि उन्हें कोई खबर भी नहीं थी और उनके लिए कुछ लोगों ने अजीब फैसले ले लिए थे. सुनील ने बताया कि उन्हें अलग ही तरीके ( sunil grover and kapil sharma ) से रिप्लेस किया गया था.
3 दिन के अंदर अंदर उनसे यह कह दिया गया कि वह शो छोड़ दें. अजीब बात तो यह थी कि इस बात की जानकारी भी उन्हें किसी और ने दी थी. उस वक्त सोशल मीडिया पर उनका काफी सपोर्ट भी होने लगा था.
उन्हें लगा कि वह शायद दोबारा ( sunil grover vs kapil sharma ) काम नहीं कर पाएंगे. अचानक से हुई इस बात ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था. अचानक से इस तरीके का होने वाला हादसा मेंटली काफी परेशान कर देता है. उन्होंने कहा कि “लोगों ने मुझे काफी डाउन करने की कोशिश भी की लेकिन कुछ समय के लिए मैं डिप्रेशन में चला गया था”
कपिल शर्मा के शो से हुए बाहर
सुनील ग्रोवर ने इंटरव्यू के दौरान जो किस्सा सुनाया था वह कपिल शर्मा के शो का किस्सा है. आपको बता दें कि बीते साल कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
लेकिन सुनील ग्रोवर ने साबित कर दिया कि वह एक अच्छे कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अच्छे ऐक्टर भी हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ भी एक फिल्म में काम किया था. सुनील ग्रोवर जल्द ही अपनी फिल्म “यूनाइटेड कच्चे” में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर ( sunil grover new film trailor ) भी रिलीज कर दिया गया है. अब देखना यह है कि सुनील ग्रोवर अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों के दिल में छोड़ पाते हैं. उन्होंने एक कॉमेडियन के तौर पर कई लोगों के दिलों में छाप छोड़ी थी. लेकिन ऐक्टर के तौर पर वह कहां तक जाएंगे इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Read More :
अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना