Ahaan Shetty and Tania Shroff : बॉलीवुड के एक्टर सुनील शेट्टी ( sunil shetty ) अपने समय के जाने-माने कलाकार रहे हैं. कुछ समय पहले वह अपनी बेटी की शादी को लेकर चर्चा में रहे थे. उनकी बेटी आथिया शेट्टी, भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सात फेरों में बंध चुकी है. बीते महीने इन दोनों के काफी फोटोज भी वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी की शादी ने हल्ला मचा रखा था. अभिनेता अपनी बेटी के हाथ पीले करने के बाद बहू को घर लाने की तैयारी में है. हाल ही में यह खबर सुनने में आई है कि सुनील शेट्टी अपने बेटे की शादी की तैयारियों में लगे हैं और बहुत जल्दी वह अपने बेटे की भी शादी कर देंगे.
सुनील शेट्टी की बहू ने चलाया हुस्न का जादू
आपको बता दें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी पिछले 4 सालों से एक लड़की को डेट कर रहे हैं. यह लड़की और कोई नहीं बल्कि एक नामी उद्योगपति की बेटी तान्या श्रॉफ ( tania shroff ) है.
आप सोशल मीडिया पर अहान और तान्या की तस्वीरें काफी बार देख चुके होंगे. तानिया श्रॉफ दिखने में इतनी सुंदर है कि उनकी तस्वीरें देखकर कोई अनुमान नहीं लगा सकता कि वह एक बिजनेसवूमैन होगी. हर किसी को लगता है कि वह एक्ट्रेस हैं ( tania shroff hot photos ) लोग तो उन्हें देखकर स्वर्ग की अप्सरा तक बता देते हैं.
अहान और तान्या को अक्सर देखा जाता है साथ
सुनील शेट्टी अपने अभिनय में जितना माहिर है उतना ही असल जिंदगी के निर्णय लेने में परफेक्ट हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी काफी धूमधाम से ही थी और फिलहाल अपने बेटे की शादी की घोषणा ( tania shroff viral pictures ) जल्दी ही करने वाले हैं.
हालांकि अहान और तान्या के रिश्ते से सुनील शेट्टी को कोई परेशानी नहीं है.
दोनों की जोड़ी पिता को बहुत ज्यादा पसंद है. खुद सुनील शेट्टी ने इस बारे में अभी तक कोई राय नहीं दी है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों की शादी इस साल दिसंबर ( ( tania shroff married with ahaan shetty ) तक हो जाएगी. सुनील शेट्टी के परिवार वाले ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी खुश है. लोग यह कहते हैं कि कि उनके बेटे और बहू एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लगते हैं.
Read More :
क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन होगा अब होगा गैरकानूनी, खबर सुन लोगो ने सिर पकड़ा