सनी देओल के बेटे ने कही ऐसी बात, सुनकर एक्टर को लगेगा झटका

Shilpi Soni
3 Min Read

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘वेले’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद करण देओल ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर उनके पिता सनी देओल को हैरानी हो सकती है। क्योंकि करण को लगता है कि स्टार फैमिली से होने के कारण उन्हें प्रेशर फील होता है।

सनी देओल के बेटे को लगा बड़ा झटका, हाथ से निकला ये बड़ा मौका । Sunny Deol son Karan Deol losses big film after debut film Pal Pal Dil Ke Paas –

क्या बोले करण देओल

करण देओल  ने एक स्टार परिवार से आने के दबाव के बारे में बात की है। यह पूछे जाने पर कि उनके अनुसार एक स्टार परिवार से आने का दबाव क्या है, करण ने बातचीत में कहा…

‘मैं हमेशा ही अपनी पिता के साथ कंपेयर किया जाऊंगा। वह हमेशा से ही लेजेंड्री रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैं लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मुझे अपनी राह खुद बनानी होगी और इंडस्ट्री में पहचान भी और यह तभी हो सकता है जब मैं ज्यादा से ज्यादा काम करूंगा। मुझे फिल्म या अच्छे रोल्स ऑफर होंगे।’

एक्शन फिल्मों में एंट्री 

 

एक्शन जॉनर में हाथ आजमाने के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि ‘पिताजी एक्शन सिनेमा में एक्ट्रा ऑडनरी या कहा जाए तो बेहतरीन हैं और मैं एक्शन में कुछ तभी करना पसंद करूंगा, जब वह किरदार मुझे प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि वह हर चीज के लिए ओपन हैं, जब तक रोल सही है, स्क्रिप्ट अच्छी है तो जोन मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता।

ये है ‘वेले’ की टीम

 

एडीएफ इंटरकट एंटरटेनमेंट प्राइवेट द्वारा प्रस्तुत ‘वेले’ लिमिटेड प्रोडक्शन नंदिनी शर्मा, आरुषि मल्होत्रा और रजनीश खानूजा द्वारा निर्मित, सुनील सैनी, अभिषेक नामा द्वारा सह-निर्मित और देवेन मुंजाल द्वारा निर्देशित है।

Velle Trailer: करण देओल की फिल्म 'Velle' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, अभय देओल-मोनी रॉय ने हंसा-हंसाकर पागल कर दिया - Abhay deol and karan deol starrer comedy film velle trailer released - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

कैसा है डायरेक्शन?

फिल्म के डायरेक्टर देवेन मुंजल ने ‘वेल्ले’ को तेलुगू फिल्म ‘ब्रोचेवरेवरुरा’ का हिंदी रीमेक बनाया है। उन्होंने फिल्म ‘वेल्ले’ की कहानी को हर पहलू से मजबूत बनाने की कोशिश की हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी काफी जबरदस्त है। देवेन ने फिल्म की कास्टिंग भी काफी अच्छी की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *