एक्टिंग का इंस्टीट्यूट हैं सुपरस्टार Vikram, ये 5 रोल हैं इस बात का सबूत, क्या आपने देखी हैं ये फिल्में?

Ranjana Pandey
5 Min Read

साउथ इंडियन सिनेमा में कई ऐसे दिग्गज एक्टर्स हुए हैं जो अपने अभिनय से फिल्म जगत पर राज करते हैं. उनकी कोई भी फिल्म रिलीज हो, वो सुपरहिट होना तय है. ऐसे ही एक सुपरस्टार हैं जिनका नाम है विक्रम  चियन विक्रम नाम सुनते ही आपके जहन में ‘अपरिचित’ का ‘अंबी’, ‘रेमो’ या खुद ‘अपरिचित’ आ गया होगा, या फिर ‘आई’ फिल्म का बॉडीबिल्डर ‘लिंगेसन’. जब भी आप विक्रम को इमैजिन करेंगे, आपके ध्यान में सुपरस्टार के ऐसे ही अजीबोगरीब रोल आएंगे जो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं. भारत में विक्रम जैसे वर्सिटाइल एक्टर बेहद कम हैं जो लीक से हटकर फिल्में और किरदार करना पसंद करते हैं.  इन 5 किरदारों को यादगार और फिल्मों को सदाबहार बनाने का श्रेय सिर्फ विक्रम को जाता है. देखिए विक्रम के 5 सबसे जोरदार किरदार जो उन्हें सिर्फ एक्टर नहीं, एक्टिंग का पूरा एक इंस्टीट्यूट बना देते हैं.

साल 1999 में रिलीज हुई विक्रम की फिल्म ‘सेतु’ ने तहलका मचा दिया था. फिल्म में विक्रम एक आशिक के रोल में नजर आते हैं जो अपने प्यार में पागल हो जाते हैं. इस महान रोल के लिए विक्रम को कई अवॉर्ड भी मिले हैं. यहां तक की एक्टर ने इस रोल के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता है. सेतु फिल्म को दिग्गज निर्देशक बाला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का ये पोस्टर देखकर अगर आपको सलमान खान (Salman Khan) की याद आ रही है तो आप सही दिशा में सोच रहे हैं! विक्रम की फिल्म ‘सेतु’ का हिंदी रीमेक थी ‘तेरे नाम’ इस फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला नजर आए थे. साल 2003 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ को भी अच्छी सफलता हाथ लगी थी. फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था.

इस फिल्म में विक्रम के साथ सुपरस्टार सूर्या  भी नजर आए थे. फिल्म ड्रग्स पर आधारित थी. साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म को भी बाला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में विक्रम का किरदार इतना दमदार था कि उन्होंने अपने इस रोल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

साल 1999 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘Vasanthiyum Lakshmiyum Pinne Njaanum’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में कालभवन मणि, कावेरी, प्रवीणा जैसे दिग्गज कलाकर नजर आए थे. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका तमिल रीमेक भी बना था. तमिल रीमेक ‘काशी’ में सुपरस्टार विक्रम ने लीड रोल निभाया था. ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म को विनयन ने डायरेक्ट किया था. विक्रम एक अंधे व्यक्ति का किरदार फिल्म में निभा रहे थे.

विक्रम की फिल्म ‘अन्नियन’ ने दक्षिण भारत के साथ-साथ हिंदी सिनेमा प्रेमियों के बीच भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. आज भी ये फिल्म हिंदी भाषी लोगों के बीच लोकप्रिय है. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म अन्नियन विक्रम की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. एक्टर ने इस फिल्म में मल्टिपल पर्सिनेलिटी डिसऑर्डर (Multiple Personality Disorder) वाले एक व्यक्ति का किरदार निभाया है. फिल्म में विक्रम का अभिनय लाजवाब था. इस फिल्म को हिंदी में ‘अपरिचित’ (Aparichit) नाम से डब किया गया. और हाल ही में ये खबर आई है कि इस फिल्म के निर्देशक शंकर (Shankar) अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं. हिंदी रीमेक में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आएंगे.

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘आई’ (I movie) विक्रम की एक और करिश्माई फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को भी ‘अन्नियन’ बनाने वाले निर्देशक शंकर ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में विक्रम एक बॉडी बिल्डर का किरदार निभाते हैं जिन्हें उनके दुशमन एक वायरस से संक्रमित कर देते हैं. जिसके बाद उनकी शारीरिक बनावट बिगड़ जाती है और वो बूढ़े और त्वचा रोग से ग्रस्त हो जाते हैं. फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है इसलिए ये फिल्म हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. फिल्म में एमी जैक्सन (Amy Jackson), विक्रम के अपोजिट रोमांस करते नजर आई हैं.

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *