इस समय भारतीय टीम एशिया कप टूर्नामेंट खेल रही है. एशिया कप टूर्नामेंट में भारत में पहले पाकिस्तान और फिर हांगकांग को हराकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है. ग्रुप ए में पाकिस्तान ने भी हांगकांग को हराकर भारत के साथ सुपर 4 में एंट्री कर ली है. पिछले दोनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
हांगकांग के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 68 रन बनाए. अंतिम ओवर में उन्होंने 4 छक्के लगाकर मैच का माहौल बड़ा ही रोमांचक कर दिया था.
जबरदस्त रहा SKY का प्रदर्शन
टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है. मैदान पर ऐसे ऐसे शॉट खेलते हैं कि गेंदबाज की धज्जियां उड़ा देते हैं. मैदान में हर तरफ शॉट मारने के कारण इन्हें 360 डिग्री प्लेयर भी घोषित किया जा चुका है. इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आईसीसी T20 रैंकिंग में भी यह पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. इनकी बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की जाए कम है उसी प्रकार इनकी पत्नी देविशा शेट्टी की खूबसूरती के भी चारों तरफ चर्चे हैं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है खूबसूरती के सामने फेल
सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी खूबसूरती के मामले में कई बॉलीवुड हीरोइनों को भी मात देती है. इनकी खूबसूरती के चर्चे चारों तरफ है. सूर्यकुमार यादव की पत्नी काफी खूबसूरत बताई जाती है. आप चाहे तो उनकी तस्वीरें भी देख सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड देविशा से साल 2012 में पहली बार मुलाकात की थी.
इनकी पहली मुलाकात कॉलेज के डांस प्रोग्राम के दौरान हुई थी. इनके बीच हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 2016 में दोनों ने एक दूसरे से सात फेरे लेकर शादी कर ली.
पहली बार इन दोनों की मुलाकात पोद्दार डिग्री कॉलेज में एक प्रोग्राम के दौरान ही हुई थी. देविशा दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं और इन्हें डांस का बहुत शौक है. सूर्यकुमार यादव ने इन्हें पहली बार एक डांस प्रोग्राम के दौरान ही देखा था. इन दोनों क्यूट कपल की फोटोस कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.