सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग करने जा रहीं शादी

सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग करने जा रहीं शादी

बॉलीवुड कि जितने जल्दी जोड़ी बनती है उतने जल्दी जोड़ी टूट भी जाती है।ह्रितिक और सुजैन खान हॉट जोड़ी मे से एक थी पर अब ये हॉट जोड़ी अलग हो चुकी है।जहां ह्रितिक और सबा को साथ मे देखा जा सकता है वहीं सुजेन और अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. आए दिन दोनों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. हालांकि, दोनों ने अबी तक अपने रिश्ते पर खुलकर कुछ भी नहीं बोला है, लेकिन ये खबर सामने आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं

शादी का विचार कर रहे हैं सुजैन-अरसलान

हाथ में हाथ डालकर चलने से लेकर बॉलीवुड की पार्टियों तक और मिनि वेकेशन पर दोनों साथ ही नजर आते हैं. ये किसी से छिपा नहीं है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में गोते लगा रहे हैं. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में ये बाते सामने आ रही हैं कि दोनों अपने रिश्ते को एक कदम और आगे ले जाने पर विचार कर रहे हैं. चर्चा ये है कि सुजैन खान, जो कि पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, अरसलान गोनी के साथ अगला कदम उठाना चाहती हैं.

लंबे समय से रिश्ते में हैं सुजैन खान-अर्सलान गोनी?
कभी वक्त था कि बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते थे. इनकी शादी साल 2000 में हुई थी. इस शादी से दो बच्चों हैं. हालांकि वक्त को कुछ और मंजूर था. कपल ने अपनी आपसी सहमती से अलग होने का फैसला किया और साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया. रिपोर्ट की मानें तो अब जहां ऋतिक रोशन मॉडल एक्ट्रेस सबा को डेट कर रहे हैं तो वहीं,सुजैन अर्सलान के संग रिश्ते में हैं.

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *