इमली इस एक्टर को कर रही रियल लाइफ में डेट? वीडियो देख फैंस बोले ओह माय गॉड !

इमली इस एक्टर को कर रही रियल लाइफ में डेट? वीडियो देख फैंस बोले ओह माय गॉड !

कम वक्त में ही इमली सीरियल टेलीविजन के टॉप शोज में से एक बन चुका है। फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की केमेस्ट्री कुछ ऐसी है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। जब दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी चटपटी है, तो प्रशंसक हमेशा सितारों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर भी उत्सुक रहते हैं। सीरियल में फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान लीड रोल निभा रहे हैं। दोनों की जोड़ी छोटे परदे की फेवरेट जोड़ियों में से एक है।

क्या फहमान खान और सुंबुल तौकीर को भी एक-दूसरे में प्यार मिल गया है? ऐसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं। जैसा कि हमने देखा रविवर विद स्टार परिवार नाम के एक नया शो लाया गया है जिसमें कई टीवी शो के किरदारों को एक साथ लाया गया है। यहां अनुपमा की स्टार कास्ट, लेकर इमली, ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम भी शो में नजर आ रही है। अब इसी शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें फहमान और सुंबुल मिस्टर इंडिया के फेमस गाने काटे नहीं कटते पर शानदार डांस करते दिख रहे हैं। इसी के बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही हैं।

डांस परफॉर्मेंस के अंत में अर्जुन बिजलानी दोनों सितारों से पूछते हैं कि क्या वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? अर्जुन उनसे पूछते हैं कि क्या वे ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगे हैं तभी दोनों सितारे एक-दूसरे को देखते हुए शरमाने लगते हैं। इसी वीडियो क्लिप ने प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया है और कई लोग कह रहे हैं कि फहमान और सुंबुल ने अभी-अभी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को कबूल किया है। एक फैन ने कमेंट कर लिखा था, ‘ओह माय गॉड।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *