Team India: भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. फिलहाल भारतीय टीम का समय काफी खराब चल रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल होते जा रहे हैं. सबसे पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो गए थे. इस कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है. चयनकर्ताओं ने रविंद्र जडेजा की भरपाई तो अक्षर पटेल को टीम में शामिल करके कर दी.
लेकिन हम भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. इस महान गेंदबाज की भरपाई भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में करना मुश्किल है.
Team India: SA के खिलाफ पहले मैच में भी थे परेशान
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ T20 सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से परेशान थे. इसलिए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में शामिल नहीं किया गया.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. इससे पहले ही भारतीय टीम का मुख्य गेंदबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हो गया है. इससे बड़ी समस्या भारतीय टीम के लिए और नहीं हो सकती. बुमराह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पीठ में चोट लग गई थी.
Team India: दीपक चाहर को मिला मौका
हाल ही में लंबे बेड रेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी की थी. वह बड़ी गंभीर चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें वापस टीम से बाहर होना पड़ा है.
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की पहली पसंद भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को माना जा रहा था. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं तो भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने में भी मुश्किल हो सकती है.
बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर है और वह 4 से लेकर 6 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे. खबर मिली है कि जसप्रीत बुमराह को ठीक होने के लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं है. लेकिन अगले 4 से 6 महीने तक वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे.