Team India: इन दो खिलाड़ियों के सपने हुए चकनाचूर, BCCI ने अचानक किया वर्ल्डकप से बाहर

Team India: इन दो खिलाड़ियों के सपने हुए चकनाचूर, BCCI ने अचानक किया वर्ल्डकप से बाहर

Team India: भारतीय क्रिकेट की मुख्य टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस सेशन भी शुरू कर दिया है. भारत की दूसरी टीम साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल रही थी.

इसलिए कुछ खिलाड़ी अभी भी ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने अचानक बड़ा फैसला लिया है, जिससे दो खिलाड़ियों के सपने चकनाचूर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन अब बीसीसीआई ने उन पर रोक लगा दी है. इन दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था.

Team India

Team India: इन दो खिलाड़ियों को दिया झटका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ खिलाड़ियों को स्टैंडबाई श्रेणी में भी रखा था, जिनमें से श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई का नाम शामिल था. लेकिन अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अचानक फैसला लेते हुए युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजने को कहा है.

Team India

मीडिया रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि अगर किसी खिलाड़ी की वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जरूरत होगी तो वह ऑस्ट्रेलिया जा सकता है. लेकिन इस समय तो इन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से मना कर दिया गया है. इसका मतलब साफ है कि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है.

Team India: बिश्नोई को अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक वनडे मैच खेलते हुए देखा गया है.

Team India

इसके बाद उनके लिए एक और बुरी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी वह शामिल नहीं है. रवि बिश्नोई ने एशिया कप 2022 के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन फिर भी T20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नहीं चुना गया है. रवि बिश्नोई ने अब तक 10 टी-20 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए हैं.

Team India: श्रेयस ने किया अच्छा प्रदर्शन

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी अच्छी फॉर्म में थे. श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा तीनों मैचों में मिलाकर 191 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है. अगर वर्ल्डकप के दौरान भारतीय टीम को किसी बल्लेबाज की जरूरत होगी तो श्रेयस अय्यर वहाँ के लिए रवाना हो सकते है.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *