करोड़ों के संपत्ति का मालिक है टीम इंडिया का खिलाड़ी, पिच पर बॉलर्स के छुड़ा देते थे पसीने

Ranjana Pandey
1 Min Read

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य हैं। युवी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कमाल किया है। यदि खेल की बात करें तो डेथ ओवर्स में वो विपक्षी टीम के बॉलर्स पर कहर बनकर टूट पड़ते थे।आज हम जानेंगे इस बाए हाथ के बल्लेबाज और बॉलर की नेटवर्थ के बारे में।

युवराज उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2011 में वर्ल्डकप अपने नाम किया था। इस सीरीज में युवी का बल्ला जमकर बोला था। पूरे टूर्नामेंट में युवी ने 362 रनों के साथ 15 विकेट झटके थे।

कितनी है संपत्ति ?

युवराज की कमाई क्रिकेट और एंडोर्समेंट के जरिए होती है। एक आंकड़े के मुताबिक उनके पास 255 करोड़ की संपत्ति है। जिसका अधिकांश हिस्सा बीसीसीआई की मैच फीस, आईपीएल से ही आता है।

युवराज के पास चंडीगढ़ में एक लक्ज़री डिज़ाइनर हाउस  हैं । जिसे उन्होंने वर्ष 2010 में खरीदा था। इस घर की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जाती है।

वहीं देश भर में उनकी अलग-अलग संपत्तियां भी हैं। जिनकी कीमत 45 करोड़ के आसपास हैं ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *