तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के पहले म्यूजिक वीडियो ”रुला देती है” का पोस्टर आउट, 3 मार्च को रिलीज होगा गाना

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के पहले म्यूजिक वीडियो ”रुला देती है” का पोस्टर आउट, 3 मार्च को रिलीज होगा गाना

बिग बॉस 15′ की हिट जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा फैंस के लिए अपना पहला म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहा है। इस गाने का नाम ‘रुला देती है’ है। करण ने गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसके साथ रिलीज डेट भी बताई है। फैंस द्वारा इस पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

 

पोस्टर में करण ब्लू प्रिंटेड शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी येलो प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। दोनों समंदर किनारे एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने लिखा- रुला देती है गाना मेरे दिल में हमेशा रहेगा। फैंस इस पोस्टर को खूब लाइक कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

बता दें तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के गाने का नाम’रूला देती हैं’ 3 मार्च को रिलीज हो रहा है। यासिर देसाई और रजत नागपाल ने इस गाने को गाया है। राना सोतल ने इसे लिखा है। अगम मान और अमिस मान ने गाने को डायरेक्ट किया है।

Naagin 6 एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था कि क्या वह करण कुंद्रा के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। इस बात पर एक्ट्रेस ने कहा था कि हमारे पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं, लेकिन हम सब चीजें बहुत ध्यान से करना चाहते हैं क्योंकि लोग भी हमें साथ में देखने के लिए उतावले हैं।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *