Thank God Trailer Release : दोस्तों बॉलीवुड में आये दिन नयी नयी फिल्मो के ट्रेलर और टीज़र आते है। कुछ समय बाद वे थिएटर में भी आ जाती है। अब हाल ही में अजय देवगन और सिद्धार्त मनहोत्रा कि एक नयी फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया गया है। इस फिल्म का नाम “थैंक गॉड” (Thank God) है। इस फिल्म (Thank God) में इन दोनों के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी मैन रोले में शामिल है। इस फिल्म का ट्रेलर जैसे ही जारी किया गया वैसे ही हर तरफ इस फिल्म के चर्चे होने लग गए। आइये हम आपको बताते है कि इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है और इस फिल्म कि कहानी किसी है।
Thank God Trailer Release : ट्रेलर के हिसाब से ये है फिल्म कि कहानी
ट्रेलर के अनुसार इस फिल्म में सिद्धार्त मनहोत्रा का फ़ोन पर बात करते हुए कार एक्सीडेंट हो जाता है और वो यम लोक पहुंच जाते है जहा पर उन्हें कुछ यमदूत और चित्रगुप्त के रूप में अजय देवगन मिलते है। अभी सिद्धार्त जीवन और मृत्यु के बीच में है और चित्रगुप्त उनके जीवन में किये गए पाप और पुण्य कर्मो का हिसाब करेंगे और बाद में डिसाइड करेंगे कि सिद्धार्त को जिन्दा रखना है या मृत्यु प्रदान करनी है। देखने में ये कहानी थोड़ी नयी और इंटरेस्टिंग लगती है। अब फिल्म आएगी तब पता चलेगा कि चित्रगुप्त बने अजय देवगन सिद्धार्त मनहोत्रा का क्या करने वाले है।
Thank God Trailer Release : क्या रहा ट्रेलर का रिएक्शन
इस फिल्म (Thank God) का ट्रेलर जैसे ही लांच किया गया वैसे ही चारो तरफ तेजी से फैलने लग गया और काफी लोग इस ट्रेलर कि तारीफ कर रहे है। इस फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्त मनहोत्रा ने काफी अच्छा काम किया है। दोनों ने अपने किरदार को जीया है। सिद्धार्त एक कन्फ्यूज्ड इंसान कि एक्टिंग कर रहे है जो अपनी लाइफ में काफी बिजी दिखाई देता है तो वही अजय देवगन ने भी चित्रगुप्त का रोल अच्छे से निभाया है। इस फिल्म के कास्ट के अलावा इसके डायलॉग भी अच्छे है।
फिल्म में एक डायलॉग है ” इंसान भगवन को तो मानता है, लेकिन भगवन कि कभी नहीं मानता “। यह डायलॉग लोगो के दिल पर सीधा असर छोड़ रहा है। इस फिल्म से कुछ पॉजिटिव वाइब आ रही है। हमें लगता है कि जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तो काफी शानदार रहेगी और इस फिल्म से लोगो को कुछ सिखने को भी मिलेगा।
Trailer:
View this post on Instagram