पुराने राजा महाराजाओं की कहानियां बड़ी अजीब गरीब होती है. ज्यादातर राज्य अय्याशी होते थे. रानियों का भी शौक बड़ा अजीब होता था. एक ही रानी की सेवा के लिए कहीं नौकर चाकर उदासियां हुआ करती थी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सुंदर रानी की कहानी सुनाने जा रहे हैं . जिसको इतिहास में सबसे बदनसीब रानी माना जाता है? आइए जानते हैं कहां की रानी थी और उसे बदनसीब क्यों माना जाता है?

यह कहानी मिस्र के साम्राज्य की है. उस समय वहां पर आखानातेन नाम का राजा राज्य करता था. वह राजा बड़ा अय्याशी था. उस समय मिस्त्र के राजघरानों में सगे भाई बहनों की शादी करवाने का रिवाज था. इसी रिवाज के आधार पर राजा आखानातेन ने अपनी ही बहन से शादी कर ली. जिससे उसको एक सुंदर सी बेटी पैदा हुई. की जिसका नाम “अनेकसेनामून” रखा गया.
अनेकसेनामून जब पंद्रह-सोलह साल की हो गई. सब सुंदर होने की वजह से बाप की नजर से नहीं बच पाई. उसने अपनी बेटी अनेकसेनामून का खूब शोषण किया था.राजा आखानातेन ने की मृत्यु के बाद उसका बेटा गद्दी पर बैठा. उसने अपनी ही सुंदर बहन “अनेकसेनामून” से शादी कर ली. उसने भी अपनी बहन का काफी शोषण किया. अनेकसेनामून, तूतनखामेन के साथ बिल्कुल भी खुश नहीं थी. बाद में तूतनखामेन का निधन हो गया.अब मिस्र के साम्राज्य की रक्षा का जिम्मा अनेकसेनामून पर आ गया था.

राजा की मृत्यु होने के बाद “आईया” अपनी ही सगी दौहित्री से शादी करना चाहता था.आईया ने रातों-रात मिस्त्र के शक्तिशाली साम्राज्य पर हमला कर दिया और जोर जबरदस्ती पूर्वक अनेकसेनामून से शादी कर ली. रानी कभी भी यह होने देना नहीं चाहती थी कुछ वर्ष बिताने के बाद ही रानी अनेकसेनामून की मृत्यु हो गई. जिस वक्त अनेकसेनामून की मृत्यु हुई वह महज 25 साल की थी .इन सभी कारणों की वजह से मिस्र की रानी को इतिहास की सबसे बदनसीब रानी माना जाता है.

