ज़हीर खान की बीवी सागरिका घाटगे की खूबसूरती है कमाल, रॉयल फैमिली से है रिश्ता

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई सारे में जीते हैं और अब अपनी पर्सनल लाइफ को खूब एंजॉय कर रहे हैं. जहीर खान ने बॉलीवुड की अभिनेत्री सागरिका घाटगे को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है और उन्होंने साल 2017 में इनसे शादी की है.
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है और वह कुछ अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अगर हम जहीर खान की निजी जिंदगी के बारे में बात कर तो उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से नवंबर 2017 में शादी कर ली.
IPL में शुरू हुई लवस्टोरी
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पहली इन दोनों के रिलेशन के बारे में लोगो को पता युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के समय चला जब ये दोनों एक साथ नजर आए थे. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग के कई मैचों में सागरिका घाटगे को जहीर खान को चीयर करते हुए भी देखा गया है.
ईशा शरवानी के साथ ब्रेकअप
यहां तक कि सागरिका घाटगे से पहले जहीर खान बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ रिलेशनशिप में थे. साल 2011 में 8 साल की रिलेशनशिप के बाद की शादी की खबरें आने लगी लेकिन यह रिश्ता बाद में जाकर टूट गया. इशा शरवानी से ब्रेकअप होने के बाद सागरिका घाटगे जहीर खान की जिंदगी में आई.
‘चक दे इंडिया’ से पॉपुलर हुई सागरिका घाटगे
सागरिका घाटगे का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था और उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में प्रीति सबरवाल का किरदार निभाया था. इसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थी और यह फिल्म हॉकी पर आधारित थी. इसके अलावा साल 2009 में आई फिल्म ‘फॉक्स’ में वह उर्वशी माथुर का किरदार निभाते हुए नजर आई थी.
छोटे पर्दे पर भी किया काम
इसके साथ ही वह छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में हिस्सा लिया था. चक दे इंडिया फिल्म के अलावा वह फॉक्स, मिले ना मिले हम और रश जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है. जानकारी के अनुसार साल 2017 में जहीर खान दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे और उसी समय से वह सागरिका घाटगे के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में जहीर खान ने 100 मैच खेले हैं और 102 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल के दौरान वह मुंबई इंडियंस दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके हैं. इसके अलावा साल 2016 और साल 2017 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की थी.
जहीर खान का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए कई सारे मैच खेले है. जरीन खान भारत के लिए 92 टेस्ट मुकाबले तो 200 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं और इसके अलावा 17 T20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं और साथ में 100 आईपीएल के मैच भी खेल चुके हैं.
जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों के दौरान 311 विकेट तो 200 एकदिवसीय मैचो में 282 विकेट चटकायें है. इसके अलावा 17 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं और आईपीएल के 100 मैचों में उन्होंने 102 विकेट चटकाए हैं.