नकुल मेहता से कपिल शर्मा तक, बेहद प्यारे हैं टीवी के इन चहीते सितारों के बच्चे

Shilpi Soni
3 Min Read

टीवी स्टार्स अनीता हसनंदानी से लेकर नकुल मेहता तक, सभी ने अपने काम और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज भी ये स्टार्स अपने अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लेकिन खास बात तो यह है कि इनके साथ-साथ इनके नन्हे बच्चे भी सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अक्सर इन स्टार्स के बच्चों की क्यूट-क्यूट फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी दिल उनपर आ जाए। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन प्यारे-प्यारे बच्चों की तस्वीरों पर..

नकुल मेहता (Nakul mehta)

नकुल मेहता का नन्हा बेटा सूफी बेहद क्यूट है। एक्टर अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं। एक फोटो में तो वह अपने बेटे के साथ ट्विनिंग करते हुए भी नजर आए थे।

कीश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)

क्यूटनेस के मामले में कीश्वर मर्चेंट का बेटा भी किसी से पीछे नहीं है। एक्ट्रेस अपनी एक फोटो में बेटे को किस करती दिखाई दी थीं, उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी।

मोहित मलिक (Mohit malik)

टीवी एक्टर मोहित मलिक अपने नन्हे बेटे की तस्वीरें अक्सर शेयर करते नजर आते हैं। क्यूटनेस के कारण उनका बेटा भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।

कपिल शर्मा (Kapil sharma)

कपिल शर्मा के दोनों बच्चे, अनायरा और त्रिशान अपनी क्यूटनेस के कारण चर्चा में रहते हैं। कॉमेडियन ने कुछ समय पहले दोनों का फोटोशूट भी शेयर किया था।

पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों शोबिज से दूर हैं और बेटे के साथ अपना वक्त बिता रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं।

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

Anita Hassanandani shares pic of Rohit Reddy and baby Aaravv twinning in  blue. Seen yet? - Television News

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का बेटा एक साल का हो चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे के साथ पहली होली भी मनाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

करण पटेल (Karan patel)

Karan Patel and Ankita Bhargava's first holiday photos with baby Mehr are  adorable; doting mamma says, 'couldn't do flowy dresses with a toddler' |  The Times of India

टीवी एक्टर करण पटेल और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव की बेटी की क्यूटनेस को देख कोई भी हैरान रह जाएगा। एक्टर के साथ-साथ उनकी बेटी की फोटोज भी खूब वायरल होती हैं।

चारू असोपा (Charu Asopa)

Charu Asopa

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस चारू असोपा कुछ महीनों पहले ही मम्मी बनी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी नन्ही बेटी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *