बॉलीवुड में पिछले तीन दशकों से अपने अदाकारी का सिक्का जमाने वाले कलाकार सलमान खान बॉलीवुड में भाईजान के नाम से भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने 27 दिसंबर को अपना 57व जन्मदिन सलमान खान की एक झलक पाने के लिए हर वक्त हजारों फैन्स उनके घर के सामने खड़े रहते हैं लेकिन एक खास मौके पर हजारों फैन्स की भीड़ उनके घर के बाहर देखी गई। इस दिन सबसे मिल पाना सलमान के लिए मुमकिन नहीं हो पाता लेकिन अपने फैन समीर से मिलने वह खुद आए। समीर की दीवानगी को देखकर सलमान खान भी उनसे मिलने के लिए मजबूर हो गए।
जबलपुर के रहने वाले समीर ने इस सर्दी के मौसम में 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर सलमान खान से मिलने और उन्हें उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद देने के लिए वह मुंबई पहुंचे। सलमान खान ने भी अपने इस फैन की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनसे मिलकर फोटो खिंचवाई। बताया जाता है कि समीर बचपन से ही सलमान खान के बहुत बड़े फैन रहे हैं। जबलपुर के सर्द मौसम में 22 दिसंबर को साइकिल में निकले समीर 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचे। जब सलमान खान को अपने इस फैन इसके बारे में पता चला तब वह अपने आप को उससे मिलने से रोक नहीं पाए। सलमान खान खास तौर पर अपने इस फैन से मिलने के लिए घर के बाहर आए।
Bhaijaan Salman khan latest pic with a fan ❤#SalmanKhan pic.twitter.com/fYpJkvO8B6
— 𝚂𝚝𝚊𝚛𝙱𝚘𝚢 𝙼𝚊𝚍𝚍𝚢⚡ (@StarBoy_Maddy) December 31, 2022
सलमान खान के फैन समीर भाईजान यानी सलमान खान के जन्मदिन पर खास तौर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुँचे। सलमान खान ने अपने फैन को दीवानगी देखकर उनसे मिलने खुद पहुंचे और उनके साथ फोटो खिंचवाई। यही नहीं बल्कि सलमान खान ने अपने पेज पर उनकी ओर से उनके फैन्स अमीर की फोटो भी शेयर की है। फोटो के दौरान वो शमी की साइकिल के साथ पोज भी दे रहे हैं। समीर से हुई बातचीत में मीडिया को बताया कि सलमान ने पहले तो उनका हालचाल जाना और उन्हें अपने घर में खाना भी खिलाया। सलमान की दरियादिली लोगों के लिए अक्सर देखी गई है। और उनके फैन्स के लिए उनका प्यार हमेशा से ही मिसाल के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।