सिनेमा जगत में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने जमकर नाम कमाया और अचानक ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दियाa ok। ऐसे ही अभिनेता हैं जुगल हंसराज।चॉकलेटी चेहरे वाले जुगल हंसराज ने एक वक्त में सबको दीवाना बना दिया था। उनकी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ तो याद ही होगी।
फिल्म के एक गाने ‘घर से निकलते ही…’ के लिए आज भी जुगल को याद किया जाता है। वहीं मयूरी कांगो के साथ जुगल की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। बतौर हीरो उनके काम को पसंद किया गया लेकिन जल्द ही जुगल इंडस्ट्री से गायब हो गए। 26 जुलाई को जुगल अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जुगल हंसराज को लोग ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से जानते हैं। फिल्म में वे एक सपोर्टिंग रोल में दिखे थे। लेकिन उन्होंने बतौर बाल कलाकार नौ साल की उम्र में फिल्म ‘मासूम’ से डेब्यू किया। 1982 में रिलीज हुई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की मुख्य भूमिका थी।
फिल्म में जुगल हंसराज की क्यूटनेस सभी को बहुत पसंद आई। इसके बाद उन्होंने बाल कलाकार के रूप में ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’, ‘झूठा सच’ सहित कई फिल्में कीं। बड़े होने के बाद जुगल ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो कामयाबी हाथ नहीं लगी।
View this post on Instagram
1994 में जुगल हंसराज ने फिल्म ‘आ गले लग जा’ में लीड रोल के तौर काम किया। फिल्म में उनके अपोजिट उर्मिला मातोंडकर थीं। गौरतलब है कि जुगल की पहली फिल्म ‘मासूम’ में भी उर्मिला मातोंडकर थीं। जुगल की दूसरी फिल्म 1995 में ‘पापा कहते हैं’ रिलीज हुई। इसमें उनके साथ मयूरी कांगो थीं।
कई सालों बाद जुगल हंसराज ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बड़े पर्दे पर वापसी की। दरअसल, ‘दिलवाने दुल्हनिया ले जाएंगे’ की सक्सेस के बाद आदित्य चोपड़ा अपनी दूसरी फिल्म ‘मोहब्बतें’ प्लान कर रहे थे। लेकिन इस फिल्म में उन्हें नए चेहरे चाहिए थे।
इसलिए मुख्य भूमिकाओं में जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को लिया गया। इनके अलावा अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी फिल्म का हिस्सा थे।
इसके बाद वो ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘आ जा नचले’, ‘प्यार इम्पॉसिबल’ और ‘कहानी 2’ में नजर आए। फिल्मों के अलावा जुगल ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है। उन्होंने टीवी शो ‘रिश्ता डॉट कॉम’ और ‘ये है आशिकी’ में भूमिकाएं निभाईं।
जुगल हंसराज ने साल 2014 में जैस्मीन ढिल्लन से शादी की। जैस्मीन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जुगल न्यूयॉर्क में ही परिवार के साथ बस गए हैं। इस कपल का एक बेटा है। फिल्मों में तो जुगल कम ही दिखते हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस से जुड़े हुए हैं।