10 फिट लंबे विषधर को फन फैलाए बैठा देख परिवार हुआ भौचक्का

10 फिट लंबे विषधर को फन फैलाए बैठा देख परिवार हुआ भौचक्का

किसी भी इंसान को यदि सांप जैसे जीव का सामना करना पड़े तो वह कांप जाएंगे।ऐसी कल्पना कोई इंसान सपने में भी नहीं करता। सोचिये अगर ऐसा आपकी जिंदगी में हो जाये तो आप क्या करेंगे? कैसे बचाएंगे अपने आप को? सामान्य था हम सांप को ज़ू में यह टीवी पर देखते हैं और उन्हें वहाँ देखकर ही डर समा जाता है। पर यदि वह सांप आपके घर आ जाए और फन फैलाकर सामने बैठ जा तो ऐसे में डरना लाज़मी है। हाल ही में मलेशिया में रहने वाला एक परिवार इस परिस्थिति से गुजर चुका है। मलेशिया के जीस परिवार की हम बात कर रहे हैं उसने अपने सामने इस दैत्य रूपी सांप को गिरते देखा।

खबर के मुताबिक इस मलेशियाई परिवार के साथ ऐसा इस 8 अक्टूबर स्टे जो की रविवार का दिन था करीबन रात को 11:00 बजे हुआ। यह वह वक्त था जब पूरा परिवार टीवी देख रहा था और अचानक ही उनके घर की छत टूटी और एक बहुत बड़ा सा अजगर उनके ऊपर आ गिरा। अजगर को अपने ऊपर पाकर पूरा परिवार चीखने चिल्लाने लगा और उन्होंने तुरंत ही प्रशासन को फ़ोन किया। मेरी पब्लिक डिफेंस फोर्स के चार अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर उस सांप को पकड़ा। अफसरों को वह सांप एक डब्बे के नीचे छिपा हुआ मिला उसका वजन तकरीबन आठ किलो था लंबाई में वह 10 फ़ीट लंबा अजगर था।

अजगर को काबू में करने के लिये करीबन आधा घंटे की कड़ी मेहनत करनी पड़ी उसके बाद ही सांप कब्जे में आया।। अधिकारियों ने उसे कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया। स्क कहा जाता है कि अजगर काफी वक्त से घर की छत में रह रहा था। इस बात का खुलासा परिवारजनों ने किया। क्योंकि परिवार को अजीबोगरीब आवाजें छत से सुनाई देती थीं पर उन्हें चूहे के होने की आशंका होने की वजह से उन्होंने इन आवाज़ों को इग्नोर किया था। प्रशासन की ओर से दिए गए बयान में बताया गया कि परिवार में 32 साल की महिला थी जिन्होंने सांप के गिरने की खबर प्रशासन को दी।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *