सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतारिया हैं। पहले दिन इस फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला है। अहान की परफॉर्मेंश अप टू द मार्क है। उनके पिता सुनील शेट्टी फिल्म के रिस्पॉन्स को लेकर काफी खुश हैं। सुनील शेट्टी से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो वो इमोशनल हो गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
सुनील शेट्टी ने बताया, मैं पिछले 21 दिन से नहीं सोया। मैं बहुत चिंतित था। मेरी पत्नी माना और बेटा अहान तो रिलीज़ के एक दिन पहले अच्छे से सोए। पर मैं तो जब से फिल्म की रिलीज़ डेट 3 दिसंबर अनाउंस हुई, तब से सोया ही नहीं। मैं परेशान और नर्वस था। यहां तक कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भी मैं निरंतर यही आशा कर रहा था कि अहान को लोग एक्सेप्ट करें। उसे लोगों का खूब प्यार मिले।
सुनील शेट्टी ने फिल्मों के रिव्यू के बारे में भी बात की। कहा कि उनके लिए फिल्म का रिव्यू मायने रखता है। लेकिन वह एक व्यक्तिगत राय है। सुनील शेट्टी का कहना है कि दोस्त तो अच्छा बोलेंगे, लेकिन सच सिर्फ दूसरे बताएंगे। उनका कहना है कि फिल्म को लेकर अहान को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन वह अभी भी ऑडियंस द्वारा उसे अपनाने का इंतजार कर रहे हैं।
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म ‘तड़प’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा कमाए हैं। इस फिल्म ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अहान शेट्टी की यह डेब्यू फिल्म है और उनके साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। मिलन लुथरिया के डायरेक्शन में बनी ‘तड़प’ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म रोमांटिक-ऐक्शन की है।
इस फिल्म में लव एंगल के साथ जोरदार एक्शन भी देखने को मिला है। सुनील शेट्टी को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था क्योंकि फिल्म की शूटिंग ऐसी जगहों में की गई है जहां पर सुनील ने अपने दिन गुजारे हैं। साथ ही साथ इस फिल्म का प्रीमियर सुनील शेट्टी के पिता जहां काम करते थे उस थियेटर में रखा गया था।
पुरानी बातों को याद करके आज भी सुनील शेट्टी की आंखें नम हो जाती है। फिलहाल इस फिल्म के ओपनिंग डे के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि अहान की डेब्यू फिल्म उनके पिता की डेब्यू फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेगी।