हाल ही में 8 मार्च के दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के कॉमेडियन और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। सतीश कौशिक 66 वर्ष के थे लेकिन अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई जिस वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ा झटका लगा। यह तो आप सभी जानते हैं कि सतीश कौशिक ने अपने कॉमेडी के वजह से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही हमें सतीश कौशिक कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है।
देखा जाए तो सतीश कौशिक पहले व्यक्ति नहीं है जिनकी फिल्म उनके निधन होने के बाद आने वाली है। दरअसल ऐसे कई सारे स्टार है जिनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म रिलीज की गई है। हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन स्टार का नाम शामिल है?
संजीव कुमार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार संजीव कपूर की मृत्यु 1985 के दौरान हुई थी। यह तो आप सभी जानते हैं कि संजीव कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि संजीव कपूर की मृत्यु के बाद भी उनकी करीब 10 फिल्में रिलीज की गई थी। जैसे कि कातिल, हाथों की लकीर, बात बन जाए, कांच की दीवार, लव एंड गॉड, राही, दो वक्त की रोटी, नामुमकिन और ऊंच-नीच जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
राजेश खन्ना
राजेश खन्ना का नाम भी दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में आता है। यहां तक कि आज भी लोग उनकी फिल्मों के दीवाने हैं। इन्होंने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में देकर लोगों का ध्यान आसानी से अपनी और खींच लिया था, लेकिन इनकी मृत्यु के 2 साल बाद ‘रियासत’ फिल्म रिलीज की गई थी जिसे लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया।
मधुबाला
मधुबाला उन अभिनेत्रियों में से हैं जिनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी लोगों के जुबान पर छाए हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स की तरह मधुबाला ने भी एक से बढ़कर एक फिल्में कर लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया था। देखा जाए तो मधुबाला जी की मृत्यु के बाद भी उनकी फिल्म ‘ज्वाला’ को रिलीज किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
श्रीदेवी
श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था। यर आप सभी जानते हैं कि श्रीदेवी को ‘चांदनी’ नाम से संबोधित किया जाता है। यहां तक कि उनके अभिनय को लोग बेहद प्यार करते चले आ रहे हैं। लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि श्रीदेवी की मृत्यु के बाद उन्हें ‘जीरो’ फिल्म में देखा गया है, जिसमें उनका छोटा सा किरदार है। ‘जीरो’ फिल्म में अहम किरदार शाहरुख खान निभाते हुए नजर आए थे।
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली थी। यहां तक कि बड़े-बड़े स्टार्स की तरह सुशांत सिंह राजपूत के भी चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अचानक ही इनकी मौत की खबर सुनकर उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा। देखा जाए तो सुशांत सिंह राजपूत ने अब तक जितनी भी फिल्में की थी वह सभी सुपरहिट रही। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु की कुछ समय बाद ही ‘दिल बेचारा’ फिल्म रिलीज हुई थी जो कि उनके फैंस को बेहद पसंद आई। इतना ही नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी रिलीज किया गया था।
सतीश कौशिक
सतीश कौशिक का हाल ही में 8 मार्च के दिन हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई, लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सतीश कौशिक भी हमें जल्दी ही कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखने वाले हैं। देखा जाए तो इस फिल्म की शूटिंग को इस दिनों पहले ही खत्म हुई थी जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।