बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री लेकिन उनके एक्टर और सेलिब्रिटीज की लव स्टोरी पर हर किसी की नजर होती है। यहां तक कि उनकी लव लाइफ या फिर मैरिज लाइफ में क्या चल रहा है? यह सब उनके फैंस को जानना बेहद पसंद है, लेकिन वहीं दूसरी और अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के डिवोर्स और ब्रेकअप के बाद सुनकर थोड़ा बुरा भी लगता है। आइए आज हम उन सेलिब्रिटीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली। आइए देखते हैं किसकी शादी कितने वक्त तक टिकी हुई थी?
दरअसल कुछ समय पहले ही की यह बात है, जहां पर ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी तीसरी शादी करने जा रही थी। लेकिन उनकी शादी में उनके पहले पति ने आकर बहुत बड़ा हंगामा करने की कोशिश की। दरअसल ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी पहली शादी अपने बचपन के दोस्त जेसन से की थी, लेकिन यह शादी सिर्फ 55 घंटे ही चली और आगे चलकर इन दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपना लिए। आज हम उन सेलिब्रिटीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी शादी सिर्फ कुछ घंटों तक ही टिकी रही। आइए देखते हैं, इस लिस्ट में किन-किन का नाम आता है?
सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद करती है नुसरत जहाँ
बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहाँ जिनका नाम हर कोई जानता है, क्योंकि यह अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करती है। यहां तक कि इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है। दरअसल नुसरत ने निखिल जैन से शादी की थी, लेकिन इनकी शादी सिर्फ 6 महीने तक ही टिक पाई ऐसा कहा जाता है कि इन्होंने तुर्की देश में शादी की थी। लेकिन नुसरत ने कहा कि इस शादी को हिंदुस्तान में मान्यता नहीं दी जाएगी और फिर आगे चलकर यह दोनों अलग हो गए।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनीषा कोइराला ने अपना बहुत बड़ा नाम कमाया था। लेकिन इनकी शादी भी बस कुछ समय ही चल पाई। दरअसल मनीषा कोइराला ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी कर ली थी। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही इन दोनों के झगड़े इतने बढ़ गए कि इन्होंने शादी के 4 महीने बाद ही एक दूसरे से तलाक ले लिया और अलग-अलग रास्ते अपना लिए।
पुलकित सम्राट इन दिनों कृति खरबंदा को डेट कर रहे
इस लिस्ट में किसी और का भी नाम शामिल है, जिसका नाम सुनकर आप सभी दंग रह जाएंगे। दरअसल सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा की शादी एक्टर पुलकित सम्राट से हुई थी। इन्होंने 2014 के दौरान शादी की लेकिन शादी सिर्फ 1 साल ही टिक पाई। फिलहाल ऐसी खबरें आ रही है कि पुलकित सम्राट इन दिनों कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जान रेखा जी का नाम आज भी लोगों के जुबान पर छाया हुआ है। लेकिन 1990 में रेखा जी ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से छुपते छुपाते शादी कर ली, लेकिन यह शादी भी सिर्फ कुछ वक्त ही चल पाई, क्योंकि शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली, जिस वजह से रेखा जी को बहुत बड़ा धक्का लगा था।
सारा खान और अली मर्चेंट ने अचानक ही शादी कर ली
बिग बॉस के घर में सारा खान और अली मर्चेंट ने अचानक ही शादी कर ली थी। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही 2 महीने के अंदर इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ कि इन दोनों ने शादी टीआरपी के लिए की थी या फिर किसी और वजह से।
बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है। दरअसल करण सिंह ग्रोवर ने टीवी की मशहूर अदाकारा श्रद्धा निगम से 2008 के दौरान शादी की थी, लेकिन ऐसा बताया जाता है कि इन दोनों के बीच अक्सर कई बात पर लड़ाइयां हो जाती थी। जिस वजह से शादी के 10 महीने बाद ही इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।