3 बच्चो की माँ नहीं पहनना चाहती थी कपडे, 17 लाख रुपए खर्च कर फैब्रिक की जगह टैटू से ढंक लिया शरीर

3 बच्चो की माँ नहीं पहनना चाहती थी कपडे, 17 लाख रुपए खर्च कर फैब्रिक की जगह टैटू से ढंक लिया शरीर

Tattoo Lover: ये शौक बड़ी ही अजब चीज होती है क्योंकि जब यह जुनून बन कर सर पर सवार होता तो बंदे को कुछ भी नहीं सुझता है। लोग बस अपने शौक को किसी भी तरह से पूरे करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला फ़िनलैंड (Finland) में हुआ जहां 3 बच्चों की मां ने अपने अजीबो-गरीब शौक पूरा करने के लिए 17 लाख रुपए खर्च कर दिए। इस महिला ने अपने शरीर को फैब्रिक की जगह टैटू से ढंक लिया।

फ़िनलैंड (Finland) मैं रहने वाली 31 साल की एलेक्सैंड्रा जैसमीन (Aleksandra Jasmin Tattoo Artist from Finland ) एक टैटू आर्टिस्ट हैं। 18 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बॉडी पर सबसे पहला टैटू बनवाया था और धीरे-धीरे टैटू का क्रेज (Tattoo Lover) ऐसा बढ़ता गया कि अब उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई खर्च करके अपने पूरे शरीर को टैटू से ढक लिया है।

अब आप इसे शौक कहें या पागलपन, लेकिन अपने इस अनोखे ट्रांसफॉर्मेशन के तहत एलेक्सैंड्रा ने पूरे शरीर को टैटू की स्याही से ढंकते हुए अपनी बॉडी पर अजीबोगरीब टैटू गुदवा रखे हैं। एलेक्सैंड्रा जैसमीन (Aleksandra Jasmin) की बॉडी पर इंसानी खोपड़ी से लेकर बिल्लियों और अंग्रेजी शब्दों में टैटू बने हुए है। एलेक्सैंड्रा (Aleksandra Jasmin Tattoo Artist from Finland) ने अपनी ललाट, गाल, हाथ, पेट, पैर के अलावा सीने पर भी टैटू बनवा लिया है।

एलेक्सैंड्रा कहती है कि उसे टैटू (Tattoo Lover) की काली स्याही से बेपनाह प्यार है, इसलिए उन्होंने अपने पूरे शरीर को काली इंक से ढक लिया है। कई लोगों ने इस महिला के इस शौक को पागलपन करार दिया है, लेकिन बावजूद इन आलोचनाओं से एलेक्सैंड्रा को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। उनका कहना है कि वे ऐसी बातों को बिल्कुल ही इग्नोर कर देती हैं।

इंस्टाग्राम पर भी एलेक्सैंड्रा जैसमीन (Aleksandra Jasmin) करीब 1 लाख 76 हजार फॉलोवर्स है। जैस्मिन (Aleksandra Jasmin) अक्सर अपनी नेकेड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती है। टैटू (Tattoo Lover) फ्लॉन्ट करने के लिए वो बिकिनी पहन कर एलेक्सांड्रा (Tattoo Lover) अपने फैंस को समय-समय पर न्यूड स्नैप्स से भी ट्रीट करती रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aleksandra Jasmin (@aleksandrajasmin)

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *