आउट हुआ ‘लाइगर’ का नया गाना “Coka 2.0” , पंजाबी मुंडा बन दिलों पर छुरियां चला रहे विजय देवरकोंडा

आउट हुआ ‘लाइगर’ का नया गाना “Coka 2.0” , पंजाबी मुंडा बन दिलों पर छुरियां चला रहे विजय देवरकोंडा

Liger Song Coka 2.0: अनन्या पांडे (ananya pandey)और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ का नया गाना ‘कोका 2.0‘ (Liger Song Coka 2.0) हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे एक अलग ही अंदाज में गजब का डांस कर रहे हैं। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्यूंकि यह सॉन्ग पंजाबी फ्लेवर का है तो विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे भी पंजाबी लुक में ही धमाल मचा रहे हैं। विजय देवरकोंडा ने पगड़ी पहनकर मरून कलर का पंजाबी अटायर कैरी किया है वहीं अनन्या भी मरून लहंगा कैरी किए हुए कमाल की खूबसूरत लग रही है।

यहां देखें ‘लाइगर’ का नया सॉन्ग ‘Coka 2.0’

विजय देवरकोंडा ने हाल ही में इस गाने (Liger Song Coka 2.0) के रिलीज को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए गाने का पोस्टर शेयर कर बताया था कि ये गाना 12 अगस्त को शाम 4 बजे रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे (Vijay Deverakonda and Ananya Pandey) के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, मकरंद देशपांडे और गेटअप श्रीनु के अलावा world famous मुक्केबाज माइकल टायसन (Michael Tyson) भी नजर आने वाले हैं.

Liger एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें विजय देवरकोंडा ने एक दलित शख्स की भूमिका निभाई है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। एक्शन एंटरटेनर फिल्म “लाइगर” अब कुछ ही दिनों में 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे फिल्म के प्रमोशन के लिए गुजरात गए थे। दोनों एक्टर्स ने गुजरात में दो बार प्रमोशन किया हैं। इसके अलावा दोनों ने महाराष्ट्र के पुणे में भी अपनी इस फिल्म का प्रमोशन किया है।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *