हर हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज का छलका दर्द,बिना तालाक दिए पति ने की दूसरी शादी

Ranjana Pandey
3 Min Read

इंडियन आइडल से फेमस हुई सिंगर आज कल सुर्खियो मे है हम जिसकी बात कर रहे है वो हर हर शम्भू गाना गाने वाली फरमानी नाज है। हर सिंगर इनके गाने कि तारीफ कर रहे है पर दुनिया मे जहां अच्छे लोग रहते है वहां ना हालात को ना समझने वाले लोग भी रहते है।

सावन में शिव भजन ‘हर हर शंभू’ गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं फरमानी की जिंदगी काफी मुश्किल रही है. मगर फरमानी ने हमेशा चुनौतियों का डटकर सामना किया. यही वजह है फरमानी फैंस की फेवरेट हैं. वे दिनों दिन तरक्की करती जा रही हैं

यह गाना गाना मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं को नागवार गुजरा और उन्होंने इसे नाजायज बता दिया। देवबंद के उलेमा ने तो इसे गैरइस्लामी करार दिया। अब इसके जवाब में नाज ने कहा है कि जब उनके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर थी तब क्या यह गैर इस्लाम नहीं था? अब जब मैं अपने बच्चों का पेट पालने के लिए गा रही हूँ तो यह गैर इस्लामी हो गया है।

बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी

फरमानी नाज का कहना है कि उन्हें किसी ने घर आकर गाने से नहीं रोका। बस कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट कर देते हैं। मैं अपने हुनर के बल पर गाना गाकर आगे बढ़ रही हूं। कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया। शादी के बाद एक बेटा हुआ। बेटे को बीमारी थी इसके बाद पति और ससुराल वालों ने छोड़ दिया। मुझे बिना तलाक दिए पति ने दूसरी शादी कर ली। इस पर कभी किसी ने मेरा दुख नहीं समझा, तब कोई कुछ नहीं बोला।

कला का ना तो कोई धर्म होता है और ना ही कोई जाति

कला का ना कोई धर्म होता है ना कोई जाती पर भी जहां सबको फरमान कि आवाज़ कि तारीफ करना चाहिए और हौसला बढ़ाना चाहिए तो लोग ये ध्यान दे रहे है कि वो एक मुसलिम है और एक औरत ।फरमानी ने कहा, ‘मुझे इतनी अच्छी आवाज मिली है तो अपने हुनर के बल पर गाने गाकर आगे बढ़ रही हूं। मर्यादा में रहकर गाती हूं। कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया। 2018 में शादी के बाद एक बेटा हुआ। बेटे को बीमारी थी। इसके बाद पति और ससुराल वालों ने छोड़ दिया। इसके बाद जीवनयापन के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मेरे सामने कोई विकल्प नहीं था। ऐसे में एक कलाकार के तौर पर गाने गाना शुरू कर दिया। आज गाकर ही परिवार चला रही हूं।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *