बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन हम कई तरह के किस्से सुनते हैं। यहां तक कि कई बार निजी जिंदगी को लेकर भी कई स्टार सुर्खियों में बने रहते हैं। आपने कई बार स्टार के रिलेशनशिप के बारे में बात की होगी या फिर उनके दुश्मनी के बारे में बात सुनी होगी। लेकिन आज हम उन जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कई बार साथ में देखा गया। यहां तक कि उनकी जोड़ी साथ में आने से फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धमाल भी मचाया है। दरअसल हम स्टार और डायरेक्टर की बात कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह काफी अच्छे दोस्त भी है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन स्टार और डायरेक्टर का नाम आता है?
सलमान खान – सूरज बड़जात्या और साजिद नाडियावाला :
देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान ने आज वह मुकाम हासिल कर लिया है, इसलिए देखते-देखते हजारों करोड़ों की संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग है। यहां तक कि वह एक चहेते स्टार बन चुके हैं। देखा जाए तो अब फिल्मों के हिट होने के लिए सिर्फ सलमान खान का नाम ही काफी है, लेकिन अगर सलमान खान की जोड़ी सूरज या फिर साजिद नाडियावाला के साथ आ जाए तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि उस फिल्म की बात ही कुछ अलग होगी।
आप में से कोई लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि सलमान खान के परिवार को एक अच्छा मौका हासिल करने में इन दोनों का बहुत बड़ा हाथ है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान और साजिद नाडियावाला ने मिलकर कई सारी फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी है, जो कि सुपरहिट रही है जैसे कि ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘प्रेम रतन धन पायो।’
शाहरुख खान – करण जौहर और यश चोपड़ा
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने जा रही है, जिस वजह से हर जगह शाहरुख खान का नाम भी छाया हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान हर बार अपनी फिल्मों से यह बात साबित कर देते हैं कि उन्हें किंग खान क्यों बुलाया जाता है? दरअसल शाहरुख खान दिल्ली की एक छोटी गली में रहते थे, लेकिन आज देखा जाए तो पूरी दुनिया में इन्हें किंग खान के नाम से बुलाया जाता है। लेकिन शाहरुख खान को किंग खान बनाने में दो डायरेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है।
यह डायरेक्टर और कोई नहीं बल्कि करण जौहर और यश चोपड़ा है। इन दोनों डायरेक्टर ने मिलकर शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस बना दिया है। शाहरुख खान ने इन दोनों के साथ मिलकर बहुत सारी फिल्में की है जैसे कि ‘वीर जारा’, ‘जब तक है जान’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे।’
गोविंदा – डेविड धवन
90 के दशक से लेकर 2000 तक गोविंदा का नाम ही चारों तरफ छाया हुआ था। यहां तक कि उनकी पिक्चरों का लोग बेसब्री से इंतजार भी करते थे। गोविंदा के डांस से लेकर कॉमेडी तक हर कोई उनका दीवाना था, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा को इस मुकाम तक पहुंचाने में डेविड धवन का हाथ है। यहां तक कि गोविंदा और डेविड की जोड़ी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को कई सारी फिल्में भी दी है। जैसे कि ‘राजा बाबू’ से लेकर ‘पार्टनर’ तक इनके लिए खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।
अजय देवगन – रोहित शेट्टी
इस लिस्ट में अजय देवगन और रोहित शेट्टी का नाम भी जुड़ा हुआ है। देखा जाए तो रोहित शेट्टी की कई सारी फिल्मों में अजय देवगन ने अहम किरदार निभाया है, यहां तक कि इन दोनों की जोड़ी को भी लोग ढेर सारा प्यार देते है। ऐसा कहा जाता है कि जब भी इन दोनों की जोड़ी साथ में आती है तो पिक्चर का हिट होना तो तय है। इन दोनों ने सिंघम और गोलमाल की काई सारी सीरीज बनाई है जो कि हमेशा से सुपरहिट रही है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक दूसरे के साथ काम ही नहीं करते, बल्कि निजी जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त भी है।