भारत का पडोसी देश दे रहा हैं ट्रैन में सेक्स करने की खास सुविधा , जाने इस खबर का सच

भारत का पडोसी देश दे रहा हैं ट्रैन में सेक्स करने की खास सुविधा , जाने इस खबर का सच

Sex facility in AC class in train: वर्तमान समय में हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में काफी हलचल मची हुई है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समेत सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कई नेताओं व प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Pakistan) से ऑडियो लीक होने के बाद जमकर बवाल मचा था। अब वहां रेलवे के टिकट सिस्टम को हैक करने का मामला हुआ है। किसी ने टिकट सिस्टम को हैक करके टेक्स्ट को बदल दिया था।

‘एसी क्लास में सेक्स सर्विस उपलब्ध’

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार 30 सितंबर को एक हैकर ने रेलवे (pakistan railway ticket viral) के टिकट सिस्टम को हैक कुछ ऐसा कर दिया कि टिकट में ‘एसी क्लास में सेक्स सर्विस उपलब्ध है’ (Sex facility in AC class in train) प्रिंट हो रहा था। उस बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री रेलवे द्वारा दी जा रही इस ‘सुविधा’ को देखकर काफी हैरान रह गए थे।

लोगों ने किया जमकर विरोध

टिकट (pakistan railway ticket viral) में ऐसा टेक्स्ट देखते ही लोग भड़क उठे थे। लोगों ने टिकट्स में ‘AC क्लास में सेक्स सर्विस उपलब्ध है’ लिखा होने की बात देखकर टिकट बुकिंग कार्यालय में हंगामा किया था। यात्रियों ने इस बारे में रेलवे टिकट मैनेजमेंट को सूचित किया था। उस बाद, रेलवे विभाग अपने टिकट सिस्टम में सुधार करने में जुट गया, लेकिन यह सब ठीक होने से पहले ही पाकिस्तान का यह रेलवे टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने इस बारे में ट्वीट कर बताया, “टिकट पर बताई गई इस सुविधाओं का कारण यह है कि थाल एक्सप्रेस की टिकट सिस्टम हैक हो गया था। एक प्राइवेट ठेकेदार के अधिन इस टिकट सिस्टम को रिकवर करते हुए हैकर से मुक्त किया गया है।”

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *