हिंदी समाचार चैनल आज तक सुधीर चौधरी को आज रात 9 बजे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चैनल चौधरी द्वारा होस्ट किए जाने वाले नए प्राइम टाइम शो का प्रोमो चला रहा है। प्रोमो में चौधरी को बाइक पर बैठे देखा जा सकता है और फिर वह घोषणा करते हैं, “अब आपका इंतजार खत्म हुआ, जैसा मेरा है। मैं आज से ऑन-एयर होऊंगा।” जब से चौधरी आज तक में शामिल हुए हैं, जनता के लिए नए संघ में क्या है, इसे लेकर काफी उत्साह है।
गौरतलब है कि सुधिर चौधरी ने पिछले दिनों जी न्यूज़ के हिंदी चैनल को छोड़कर इंडिया टुडे के साथ नई पहल शुरू की है। आपकों बता दे कि जी न्यूज में सुधिर चौधरी का शो DNA दर्शको के बीच प्रसिद्ध हुआ करता था।
‘शतरंज की बिसात’ में छिपा है देश के मोस्ट पॉपुलर पत्रकार सुधीर चौधरी के नए शो का नाम….. क्या आप कर पाए Guess? अगर नहीं, तो जुड़िये आज रात 9 बजे, जहाँ आपको मिलेगा सही जवाब… तब तक के लिए देखते रहिये ‘आजतक’#Promo (@sudhirchaudhary) pic.twitter.com/AhMylf3fjG
— AajTak (@aajtak) July 19, 2022
सुधीर चौधरी ने की थी नया वेंचर शुरू करने के बाद
ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ व सीईओ पद से इस्तीफे के बाद सुधीर चौधरी ने एक पत्र में लिखा था कि मैंने अपने अंदर की आवाज को सुनते हुए भारी मन से यह फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जो नया वेंचर शुरू करने जा रहा हूं, उसे लेकर आपको मुझ पर गर्व होगा। बता दें कि आज तक ज्वाइन करने के बाद ट्विटर पर एक बार फिर सुधीर चौधरी ट्रेंड होने लगे हैं। ट्विटर पर इस खबर के बाद से #SudhironAajTak कर रहा है।