खत्म हुआ इंतजार,अब इस चैनल के साथ आज से अपना शो ला रहे हैं सुधीर चौधरी

खत्म हुआ इंतजार,अब इस चैनल के साथ आज से अपना शो ला रहे हैं सुधीर चौधरी

हिंदी समाचार चैनल आज तक सुधीर चौधरी को आज रात 9 बजे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चैनल चौधरी द्वारा होस्ट किए जाने वाले नए प्राइम टाइम शो का प्रोमो चला रहा है। प्रोमो में चौधरी को बाइक पर बैठे देखा जा सकता है और फिर वह घोषणा करते हैं, “अब आपका इंतजार खत्म हुआ, जैसा मेरा है। मैं आज से ऑन-एयर होऊंगा।” जब से चौधरी आज तक में शामिल हुए हैं, जनता के लिए नए संघ में क्या है, इसे लेकर काफी उत्साह है।


गौरतलब है कि सुधिर चौधरी ने पिछले दिनों जी न्यूज़ के हिंदी चैनल को छोड़कर इंडिया टुडे के साथ नई पहल शुरू की है। आपकों बता दे कि जी न्यूज में सुधिर चौधरी का शो DNA दर्शको के बीच प्रसिद्ध हुआ करता था।

सुधीर चौधरी ने की थी नया वेंचर शुरू करने के बाद

ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ व सीईओ पद से इस्तीफे के बाद सुधीर चौधरी ने एक पत्र में लिखा था कि मैंने अपने अंदर की आवाज को सुनते हुए भारी मन से यह फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जो नया वेंचर शुरू करने जा रहा हूं, उसे लेकर आपको मुझ पर गर्व होगा। बता दें कि आज तक ज्वाइन करने के बाद ट्विटर पर एक बार फिर सुधीर चौधरी ट्रेंड होने लगे हैं। ट्विटर पर इस खबर के बाद से #SudhironAajTak कर रहा है।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *