बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां पर कई एक्टर्स स्टारडम पाने के बाद अपनी पहचान बना पाते हैं. इस लिस्ट में सिनेमा जगत के कई कलाकार शामिल है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल की है. यह एक्टर तो चर्चा में रहते हैं बल्कि इनकी फैमिली से जुड़े लोग भी आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. ज्यादातर इन की लव लाइफ और पत्नियां लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती है.
लेकिन कुछ खास बात ऐसी भी है कि एक तरफ जहां कहीं सुपरस्टार की बीवी और बच्चे लाइमलाइट में बने रहते हैं तो दूसरी तरफ कुछ सुपरस्टार ऐसे भी हैं जिनकी बीवियों की तस्वीरें हमें मुश्किल से ही सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार शामिल है, जिनमें से सनी देओल की बीवी का नाम सबसे पहले आता है. आइए जानते हैं कौन कौन से एक्टर्स की बीवियां इस लिस्ट में शामिल है?
सोनू सूद
कोरोना काल में गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद एक जाने-माने अभिनेता है. इन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. वह आए दिन चर्चा में बने रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी सोनाली सूद काफी कम कैमरे के सामने नजर आती है. इस खूबसूरत से कपल के दो बच्चे भी हैं. लेकिन सोनाली सूद खुद को चकाचौंध भरी इस दुनिया से दूर रखना ही पसंद करती है.
पंकज त्रिपाठी
आज के समय में पंकज त्रिपाठी हर किसी की जुबान पर छाए हुए हैं. पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी एक स्कूल टीचर है. पंकज त्रिपाठी की बीवी मृदुला त्रिपाठी अपने आपको लाइमलाइट से दूर रखती हैं.
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुमनामी में खो चुके एक्टर विवेक ओबरॉय की बीवी प्रियंका अल्वा कर्नाटक के पूर्व मंत्री रह चुके जीवराज अल्वा की बेटी है. हालांकि प्रियंका अल्वा को मीडिया और कैमरे से थोड़ा दूर ही रहना पसंद है और वह सादगी से जिंदगी जीना पसंद करती हैं. इसके साथ ही वह अपने दोनों बच्चों को भी चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रखती है.
जॉन अब्राहम
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है, जिसमें इंडस्ट्री के सुपरस्टार जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार निभाया है. हालांकि जॉन अब्राहम इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार है लेकिन उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल अपनी निजी जिंदगी में खुश रहती है. प्रिया पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर और फाइनेंशियल एनालिस्ट है और वह सोशल इवेंट्स में भी काफी कम दिखाई देती है.
शरमन जोशी
‘गोलमाल’ फिल्म में नजर आ चुके शरमन जोशी ने बॉलीवुड के दिग्गज विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रेरणा चोपड़ा एक डॉक्टर हैं और वह बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से काफी दूर रहती है.
आर माधवन
‘3 इडियट्स’ फिल्म के फरहान यानी एक्टर आर माधवन भी काफी कम फिल्मों में नजर आते हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी सरिता बिर्जे भी बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर ही रहती है.
सनी देओल
बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बना चुके एक्टर सनी देओल की बीवी पूजा देओल अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद खुश है. यहाँ तक कि सनी देओल की शादी की बात भी लोगों को काफी समय बाद पता चली. सनी देओल की पत्नी पूजा भी लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है.