युवक-युवती ने की हदे पार यात्रियों के सामने ही ट्रेन में ऐसा काम,वीडियो हुआ वायरल

युवक-युवती ने की हदे पार यात्रियों के सामने ही ट्रेन में ऐसा काम,वीडियो हुआ वायरल

हमने फिल्मों मे हीरो को हीरोइन से अपने प्यार का इजहार करते बहुत देखा है।प्यार का इजहार अगर ट्रेन मे हो तो वो सीन हिट हो जाता है। आज हम ऐसी हि  एक पल कि बात करने जा रहे है जहां एक लड़का लड़की अपने प्यार का इजहार करते इस विडीओ मे दिख रहे है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन में सारे यात्री बैठे हुए हैं। उन्हीं यात्रियों में एक लड़का-लड़की भी हैं, जो आगे-पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं। कुछ देर बाद लड़का हाथ को सीट के नीचे ले जाता है और लड़की को यह बात पहले से पता रहती है। कुछ देर बाद अनजान बनते हुए लड़की ने उसके हाथों पर लेटर रख दिया। दोनों ने इस दौरान बड़ी चालाकी से एक दूसरे से प्यार का इजहार कर लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAKHT LOGG 🔥 (@sakhtlogg)

वीडियो के अंत से पहले किसी को भनक तक नहीं लगती कि लड़का-लड़की प्रेमी-प्रेमिका हैं। दोनों के इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे ह। वीडियो को नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि ये बिल्कुल स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।अब आप खुद देख के सोच विचार करिये कि ये स्क्रिप्टेड है कि नहीं।

 

Ranjana Pandey

One thought on “युवक-युवती ने की हदे पार यात्रियों के सामने ही ट्रेन में ऐसा काम,वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *