सनी देओल की हिटलिस्ट में शामिल है ये 5 मशहूर एक्टर, जाने क्यों हुई इनके बीच दुश्मनी

सनी देओल की हिटलिस्ट में शामिल है ये 5 मशहूर एक्टर, जाने क्यों हुई इनके बीच दुश्मनी

सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के कारण काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। यह तो आप सभी जानते हैं कि ‘बेताब’ फिल्म के जरिए सनी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू किया था और देखते ही देखते आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं।

यहां तक कि सनी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में भी दी है। लेकिन आज हम उन पांच सेलिब्रिटीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके साथ सनी देओल की बिल्कुल भी नहीं बनती। बल्कि ऐसा कहा जा सकता है कि वह उनकी हिटलिस्ट में है। आइए हम आपको बताते हैं कि वह कौन 5 सेलिब्रिटीज है?

सनी देओल

अजय देवगन 

आप सभी जानते हैं कि अजय देवगन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से काम करते आ रहे हैं। यहां तक कि उनका शांत स्वभाव लोगों को बेहद पसंद भी है।यह कहना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन कंट्रोवर्सी जैसी चीजों से खुद को रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन फिर ऐसी कौन सी वजह है जिस वजह से अजय देवगन और सनी देओल एक दूसरे के दुश्मन बन गए।

हमारे सूत्रों से पता चला है कि 2002 के दौरान ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ फिल्म के वक्त इन दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। दरअसल बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ये गिलम और सनी देओल की फिल्म ‘शहीद’ एक साथ आ गई। जिस वक्त सनी देओल की फिल्म बहुत बुरी तरह से पिट गई थी। यही वजह है कि यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए।

आमिर खान 

ऐसा कहा जाता है कि आमिर खान और सनी देओल के बीच पिछले 32 सालों से कोल्ड वॉर चल रही है और इसकी वजह सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आई फिल्म को कारण बताया जा रहा है। दरअसल बात ऐसी है कि 1990 के दौरान आमिर खान की ‘दिल’ मूवी और सनी देओल की ‘घायल’ फिल्म एक ही दिन पर रिलीज हो गई।

उस दौरान आमिर खान ने सनी देओल को रिक्वेस्ट की थी कि वह अपनी फिल्म की डेट थोड़ी आगे कर ले, लेकिन सनी देओल ने उनकी बात नहीं मानी और तब से ही इन दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। इतना ही नहीं बल्कि हमारे सूत्रों से पता चला है कि यह दोनों एक दूसरे को आमने सामने देखना तक पसंद नहीं करते।

शाहरुख खान 

शाहरुख खान और सनी देओल के बीच अनबन ‘डर’ मूवी से शुरू हुई थी। यह तो आप सभी जानते हैं कि ‘डर’ फिल्म में सनी देओल ने अहम किरदार निभाया था और शाहरुख खान ने नेगेटिव किरदार निभाया था। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद शाहरुख खान के किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था। यहां तक कि आज भी इस फिल्म को शाहरुख खान के नाम से ही जाना जाता है, जिस वजह से सनी देओल और शाहरुख खान के बीच मनमुटाव आ गया।

अनिल कपूर 

ऐसा बताया जाता है कि अनिल कपूर और सनी देओल के बीच ‘जोशीले’ फिल्म के कारण अनबन शुरू हो गई थी। उस समय ऐसा हुआ था कि इस फिल्म के लिए सनी देओल की जगह अनिल कपूर को पसंद किया गया जिस वज़ह से सनी देओल अनिल कपूर पर गुस्सा हो गए। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सनी देओल ने इस बात का गुस्सा ‘रावण राज’ फिल्म से निकाल लिया।

दरअसल इस फिल्म में एक फाइट सीन सूट किया जा रहा था, उस दौरान सनी देओल ने गुस्से में आकर अनिल कपूर को सच में मारना शुरू कर दिया और हैरान होकर सभी लोग सनी देओल को छुड़ाने लग गए और तब से ही यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *