सेलिब्रिटीज के लिए अपने अंडे फ्रीज करना आम होता जा रहा है। फ्रीजिंग एग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिलाएं अपने गर्भवती अंडों को मेडिकल प्रक्रिया के जरिए फ्रीज करती हैं। कई अभिनेत्रियों ने अपने अंडे या कहें एम्ब्रो को अब तक फ्रीज किया है। इन्हें फ्रीज करने का मकसद यह है कि इन्हें बढ़ती उम्र में मां बनने में कोई दिक्कत न हो क्योंकि एक उम्र के बाद महिलाओं को प्रेग्नेंट होने में समय लगता है। इसी के चलते राखी सावंत समेत इन 6 अभिनेत्रियों ने भी अपने अंडे फ्रीज करवा लिए हैं।
राखी सावंत
बिग बॉस 14 के बाद राखी ने खुलासा किया था कि उन्होंने भविष्य में मां बनने के लिए अपने अंडे फ्रीज करवा लिए हैं। राखी ने फिल्म विक्की डोनर का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि वह किसी विक्की डोनर पर निर्भर नहीं रहना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने अंडे फ्रीज करवाए हैं।
सुकीर्ति कांडपाली
सीरियल ‘दिल मिल गए’ से मशहूर हुईं सुकीर्ति ने भी अपने अंडे फ्रीज करवा लिए हैं। लेकिन, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है कि वह कब मां बनना चाहेंगी।
एकता कपूर
एकता जब 36 साल की थीं, तब उन्होंने अपने अंडे फ्रीज करवाए थे। वह हमेशा से जानती थी कि उसे किसी न किसी समय मां बनना है, लेकिन उसे किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए उसने अपने अंडे फ्रीज कर रखे थे ताकि वह भी मां बने।
तनीषा मुखर्जी
काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने 39 साल की उम्र में अपने अंडे फ्रीज करवाए थे। इसके बाद उन्हें अपने वजन को लेकर भी परेशानी हुई, जिसका जिक्र तनीषा ने बाद में किया।
किम कर्दाशियन
अरबपति किम कार्दशियन ने भी अपनी बहन कर्टनी की तरह सालों पहले अपने अंडे जमे हुए थे। उन्हें कई डॉक्टरों ने सलाह दी थी।