आईपीएल के दौरान सभी टीमों की नजर आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर रहती है। हर टीम अपने शानदार प्रदर्शन से उस ट्रॉफी को जीतना चाहती है, वही दूसरी तरफ आईपीएल में खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप जीतने की होड़ भी देखने को मिलती है। बता दे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो गई है। अब मैच के चलते सभी बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज हम आपको उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके है।
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले सबसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इन्होंने साल 2010 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इन्होंने इस आईपीएल के दौरान 15 मैच खेले और 618 रन बनाये। इस सीजन के दौरान इनका सबसे ज्यादा स्कोर 89 रन रहा था और इनकी स्ट्राइक रेट 130 से भी अधिक थी।
रॉबिन उथप्पा
आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा थे और इसी कारण सीजन 2014 में ऑरेंज कैप इन्हें मिली थी। आईपीएल 2014 में उथप्पा केकेआर की टीम के लिए खेलते थे। इन्होंने उस समय 16 मैच खेलते हुए 660 रन बनाए। मैच के दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 138 रही थी।
विराट कोहली
आईपीएल 2016 में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली रहे थे। इन्होंने इस सीजन के दौरान 16 मैच खेले और 973 रन अपने नाम किये थे। आईपीएल 2016 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ही रहे थे। इसलिए ऑरेंज कैप विराट को मिली थी। इस सीजन में उन्होंने चार शतक भी लगाये थे।
केएल राहुल
आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इंडियन प्रीमियम लीग 2020 के सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले और इन मैचों में 670 रन बनाये थे। बता दे केएल राहुल ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले चौथे नंबर के भारतीय बल्लेबाज थे।
ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज है। यह भी आईपीएल के दौरान ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल 2021 में इन्होंने 16 मैच खेलकर 635 रन बनाये और ऑरेंज कैप उनके नाम हो गई थी। आईपीएल 2023 में भी यह बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इनकी बल्लेबाजी देखकर सभी इनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।