फिल्मों की शूटिंग करते-करते अक्सर एक्ट्रेसेस और डायरेक्टर्स एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है जब शादीशुदा डायरेक्टर्स का नाम भी इन खबरों में सामने आया और कुछ तो बस ऐसे ही बदनाम हो गए। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए उन डायरेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड हीरोइनों से इश्क लड़ाकर बदनाम हो चुके हैं। आइए देखें लिस्ट…
राज कपूर-नरगिस
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई लव स्टोरी हुईं, कई अपनी मंजिल तक पहुंची तो कुछ अधूरी रह गईं। इन्हीं अधूरी प्रेम कहानियों में से एक कहानी है… एक्टर राज कपूर और एक्ट्रेस नरगिस की। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई थी।
गुरु दत्त-वहीदा रहमान
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर गुरु दत्त का गीता दत्त से शादी के बाद एक्ट्रेस वहीदा रहमान पर दिल आ गया था। लेकिन वहीदा और गुरु दत्त के प्यार को कभी मंजिल नहीं मिल पाई थी। विमल मित्र ने अपनी किताब ‘बिछड़े सभी बारी बारी’ में बताया था कि एक्टर को वहीदा के जाने के बाद से नींद तक आना बंद हो गई थीं।
विक्रम भट्ट-सुष्मिता सेन
बॉलिवुड में प्यार के कई ऐसे किस्से जिन पर आसानी से यकीन कर पाना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक स्टोरी है विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन की। इनका मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है, जिसके बारे में सुनकर उस वक्त हर कोई हैरान था। आपको बता दें कि जिस समय यह अफेयर शुरू हुआ उस वक्त विक्रम भट्ट एक बच्ची के पिता थे।
माही गिल-तिग्मांशु धूलिया
फिल्म निर्देशक और हीरोइनों के बीच हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब तक अफेयर की बातें होती रही हैं। इसमें एक मामला तिग्मांशु धूलिया और उनकी कई फिल्मों में हीरोईन रहीं माही गिल के बीच का है। माही ने इस मुद्दे पर कई बार बोला है कि उनके और तिग्मांशु के बीच वैसे ही संबंध हैं जैसे एक निर्देशक और कलाकार के बीच होने चाहिए। हमारे बीच कोई अफेयर जैसा नहीं है।
परिणीति चोपड़ा- मनीष शर्मा
बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा ने फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा का अफेयर लंबे समय तक चला है। कई बार इनके ब्रेकअप और एक होने की खबरें आती रहती हैं।
जैकलिन फर्नांडिस-साजिद खान
जैकलिन फर्नांडिस और साजिद खान की की प्रेम कहानी काफी लंबी चली लेकिन जब ब्रेकअप हुआ तो उसकी खूब चर्चा हुई। बताया जाता है कि साजिद की पाबंदियां लगाने वाली आदत दोनों के अलग होने का कारण बनी। आपको बता दें कि इन दोनों का ब्रेकअप 2013 में हो गया था।
लव रंजन-नुसरत
डायरेक्टर लव रंजन और नुसरत के अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा होती है। लेकिन दोनों ने इस बात की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि दोनों किसी रिलेशनशिप में है। आपको बता दें कि डायरेक्टर लव रंजन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ शादी कर ली है।