अपनी ही हीरोइनों संग इश्क लड़ाकर बदनाम हुए ये 7 डायरेक्टर्स, देखें लिस्ट

Shilpi Soni
4 Min Read
फिल्मों की शूटिंग करते-करते अक्सर एक्ट्रेसेस और डायरेक्टर्स एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है जब शादीशुदा डायरेक्टर्स का नाम भी इन खबरों में सामने आया और कुछ तो बस ऐसे ही बदनाम हो गए। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए उन डायरेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड हीरोइनों से इश्क लड़ाकर बदनाम हो चुके हैं। आइए देखें लिस्ट…

राज कपूर-नरगिस

Raj Kapoor Birthday: Beautiful Love Story Of Raj Kapoor And Nargis - नरगिस के बालों में लगा बेसन देख फिदा हो गए थे राज कपूर - Amar Ujala Hindi News Live
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई लव स्टोरी हुईं, कई अपनी मंजिल तक पहुंची तो कुछ अधूरी रह गईं। इन्हीं अधूरी प्रेम कहानियों में से एक कहानी है… एक्टर राज कपूर और एक्ट्रेस नरगिस की। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई थी।

गुरु दत्त-वहीदा रहमान

जब मुस्लिम होने की वजह से वहीदा रहमान को झेलना पड़ा था रिजेक्शन, अभिनेता गुरु दत्त से जुड़ा था नाम - India Virals
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर गुरु दत्त का गीता दत्त से शादी के बाद एक्ट्रेस वहीदा रहमान  पर दिल आ गया था। लेकिन वहीदा और गुरु दत्त के प्यार को कभी मंजिल नहीं मिल पाई थी। विमल मित्र ने अपनी किताब ‘बिछड़े सभी बारी बारी’ में बताया था कि एक्टर को वहीदा के जाने के बाद से नींद तक आना बंद हो गई थीं।

विक्रम भट्ट-सुष्मिता सेन

विक्रम भट्ट-सुष्मिता सेन (Vikram Bhatt-Sushmita Sen)
बॉलिवुड में प्यार के कई ऐसे किस्से जिन पर आसानी से यकीन कर पाना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक स्टोरी है विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन की। इनका मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है, जिसके बारे में सुनकर उस वक्त हर कोई हैरान था। आपको बता दें कि जिस समय यह अफेयर शुरू हुआ उस वक्त विक्रम भट्ट एक बच्ची के पिता थे।

माही गिल-तिग्मांशु धूलिया

Tigmanshu Dhulia, Mahi Gill at the Song Lauch Of Saheb Biwi Aur Gangster 3 on 23rd July 2018 / Mahi Gill - Bollywood Photos
फिल्म निर्देशक और हीरोइनों के बीच हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब तक अफेयर की बातें होती रही हैं। इसमें एक मामला तिग्मांशु धूलिया और उनकी कई फिल्मों में हीरोईन रहीं माही गिल के बीच का है। माही ने इस मुद्दे पर कई बार बोला है कि उनके और तिग्मांशु के बीच वैसे ही संबंध हैं जैसे एक निर्देशक और कलाकार के बीच होने चाहिए। हमारे बीच कोई अफेयर जैसा नहीं है।

परिणीति चोपड़ा- मनीष शर्मा

parfeeniti
बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा ने फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा का अफेयर लंबे समय तक चला है। कई बार इनके ब्रेकअप और एक होने की खबरें आती रहती हैं।

जैकलिन फर्नांडिस-साजिद खान

Jacqueline fernandez and Sajid Khan after breakup friend again - Hindi Filmibeat
जैकलिन फर्नांडिस और साजिद खान की की प्रेम कहानी काफी लंबी चली लेकिन जब ब्रेकअप हुआ तो उसकी खूब चर्चा हुई। बताया जाता है कि साजिद की पाबंदियां लगाने वाली आदत दोनों के अलग होने का कारण बनी। आपको बता दें कि इन दोनों का ब्रेकअप 2013 में हो गया था।

लव रंजन-नुसरत

लव रंजन-नुसरत (luv Ranjan Nushrat Bharucha)

डायरेक्टर लव रंजन और नुसरत के अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा होती है। लेकिन दोनों ने इस बात की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि दोनों किसी रिलेशनशिप में है। आपको बता दें कि डायरेक्टर लव रंजन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ शादी कर ली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *