निया शर्मा से जेनिफर विंगेट तक, ये 7 टीवी एक्ट्रेस ओटीटी पर दिखा चुकी हैं दिलकश अंदाज

Shilpi Soni
3 Min Read
इन दिनों बॉलीवुड हो या टीवी, हर फील्ड से स्टार्स ओटीटी का रुख कर रहे हैं। आपने अभी तक तमाम बॉलीवुड स्टार्स देखे होंगे जो ओटीटी में अपना कमाल दिखा चुके हैं। हम आपको आज यहां उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो ओटीटी पर अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को दिल लूट चुकी हैं। इस लिस्ट में निया शर्मा, श्वेता तिवारी और सुरभि ज्योति जैसी एक्ट्रेसेस के नाम हैं। इन्होंने टीवी पर तो अपना बड़ा नाम कमाया ही था, साथ ही ओटीटी की दुनिया में भी तहलका मचा दिया।

निया शर्मा

निया शर्मा वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ में नजर आई थीं। जबकि उन्होंने टीवी पर सीरीयल ‘जमाई राजा’ से सबका दिल जीता था। आज की तारीख में निया सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं।

त्रिधा चौधरी

बरखा वशिष्ठ (Barkha Vashisth)

एक्ट्रेस बरखा वशिष्ठ टीवी के पॉपुलर शो ‘प्यार के दो नाम एक राधा और एक श्याम’ में नजर आई थीं। वेब सीरीज ‘साहिबा’ से बरखा ने ओटीटी पर डेब्यू किया था।

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी तो टीवी की दुनिया में एक बड़ा नाम रही हैं। उनका सीरीयल ‘कसौटी जिंदगी की’ कोई आज भी नहीं भूल सकता। लेकिन उन्होंने ‘हम तुम और देम’ नाम की सीरीज में काफी कहर ढाया था।

सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति का टीवी सीरीयल ‘कबूल है’ का किरदार जोया फारुखी आज भी तमाम दर्शकों को फेवरेट है। सुरभि ने ओटीटी पर वेब सीरीज ‘तन्हाइयां’ से डेब्यू किया, जिसमें वरुण सोबती भी थे।

समा सिकंदर

समा सिकंदर (Sama Sikander)
 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *