साल 2022 में इन 8 फिल्मों ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, क्या जुड़ सकता है लाल सिंह चड्ढा का भी नाम

साल 2022 में इन 8 फिल्मों ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, क्या जुड़ सकता है लाल सिंह चड्ढा का भी नाम

साल 2022 फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहा है। इस साल के शुरुआती 5 महीनों में ही फिल्म इंडस्ट्री के हाथ कई सुपरहिट फिल्में लगीं। जिनकी बदौलत देश भर के सिनेमाघरों से फिल्म निर्माताओं ने मोटी रकम वसूली। सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआ’ के अलावा इस साल रिलीज हुई इन 8 भारतीय फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये की कमाई का  बड़ा आंकड़ा आसानी से पार कर लिया था। महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ का नाम इस लिस्ट में ताजा जुड़ा है। यहां देखें इन फिल्मों की लिस्ट….

केजीएफ 2

कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ तो साल 2022 की सबसे बड़ी ग्रोसर फिल्म रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

आरआरआर

लिस्ट में दूसरा नाम राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक राजामौली की फिल्म का नाम है। इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया और फिल्म ने सिनेमाघरों से 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम कमा ली थी।

द कश्मीर फाइल्स

बॉलीवुड से सामने आई एक्टर अनुमप खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस से ही करीब 270 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी।

वलिमै

अजित कुमार की फिल्म ‘वलिमै’ का नाम इस लिस्ट में देखकर आप न चौंके। ये फिल्म भले ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हो। मगर फिल्म ने तमिल सिनेमाघरों पर बंपर कमाई की थी। फिल्म वर्ल्डवाइड स्तर पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट स्टारर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 209 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

सरकारू वारी पाटा

हालिया रिलीज हुई महेश बाबू और कीर्थि सुरेश स्टारर फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ भी 200 करोड़ रुपये का क्रूशियल आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने अकेले तेलुगु राज्यों और वर्ल्डवाइड स्तर पर 240 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा ली।

भीमला नायक

पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म ‘भीमला नायक’ ने भी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर ये रकम अपने नाम की थी।

राधे श्याम

सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म भी धीरे-धीरे आखिरकार 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर कुल 214 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *