इन एक्टर्स को फिल्मों में किसिंग सीन करना पड़ गया था भारी, निजी जिंदगी में आ गया था भूचाल

इन एक्टर्स को फिल्मों में किसिंग सीन करना पड़ गया था भारी, निजी जिंदगी में आ गया था भूचाल

बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन होना अब आम बात हो गई है। हालांकि कई सितारे आज भी स्क्रीन पर किसिंग सीन या इंटीमेंट सीन नहीं करते। ऐसे कई शादीशुदा एक्टर्स भी इस लिस्ट में शमिल हैं, जो फिल्मों में किसिंग सीन करने से परहेज करते हैं। कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनको स्क्रीन पर किसिंग सीन करना महंगा पड़ा। दरअसल, ऐसे सीन करने के बाद इनको अपनी पत्नियों के गुस्से का सामना करना पड़ा और इनके बीच झगड़े भी हो गए थे। जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में।

शाहरुख खान
रोमांस किंग शाहरुख खान ने फिल्म ‘जब तक है जान’ में कैटरीना के साथ किसिंग सीन दिया था। बताया जाता है कि शाहरुख का किसी भी फिल्म में किसिंग सीन न देने का नियम है। शाहरुख के किसिंग सीन नहीं करने की वजह भी पत्नी गौरी बताई जाती है।

गुरमीत चौधरी
एक्टर गुरमीत चौधरी ने फिल्म ‘वजह तुम हो’ में सना खान के साथ लिपलॉक सीन दिया। जब उनकी पत्नी देबिना बनर्जी को इसकी जानकारी मिली तो दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा हो गया। उस समय दोनों श्रीलंका में थे। हालांकि गुरमीत ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

आयुष्मान खुराना
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘नौटंकी साला’ में पूजा साल्वी के साथ लिपलॉक सीन किया था। रिपोर्ट के अनुसार, इस सीन को लेकर उनका पत्नी से जबरदस्त झगड़ा हुआ था। हालांकि एक्टर ने फिर से ऐसा नहीं करने का वादा कर अपने रिलेशन को बचाया था। एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया था कि,’कोई भी पत्नी अपने पति को दूसरी महिला के साथ किसिंग करते पंसद नहीं करती। जब मुझे किसिंग सीन करना पड़ा, तो मैंने निर्देशक को मेरी पत्नी से मिलने और इजाजत लेने को कहा। वह निर्देशक से मिलीं और बोलीं कि उन्हें किस से कोई दिक्कत नहीं है। उस रात मैंने फिर से पूछा और वह बोलीं कि कोई बात नहीं। लेकिन जब सीन शूट होने के बाद, वह गेस्ट रूम में शिफ्ट हो गईं और कई दिनों तक मुझसे बात नहीं की। इसलिए मैं सभी एक्टर्स को सलाह देना चाहता हूं कि स्क्रीन पर लिपलॉक करने से पहले दो बार सोचें।’

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘धड़कन’ में शिल्पा शेट्टी के साथ हनीमून सीक्वेंस में किसिंग सीन दिया था। फिल्म रिलीज होने से पहले वह ट्विंकल खन्ना से एंगेज हो गए थे। इसके बाद अक्षय को किसिंग सीन एडिट करना पड़ा था। एक बार अक्षय ने इस बारे में कहा था कि बिना रोमांस और इंटीमेट हुए भी प्यार का इजहार किया जा सकता है।

अजय देवगन
बता दें कि अजय देवगन ने फिल्म ‘शिवाय’ में इंटीमेंट सीन किया था। बताया जाता है कि इस सीन के बारे में उन्होंने अपनी पत्नी काजोल को नहीं बताया था। काजोल को जब इस सीन की जानकारी मिली तो काफी नाराज हुई थीं। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा’ शो में जब काजोल और अजय देवगन पहुंचे थे, तो कपिल शर्मा ने अजय देवगन से इस सीन के बारे में पूछा। इस पर अजय तो हल्के से मुस्कुराए, लेकिन काजोल का रिएक्शन बहुत गंभीर था।

इमरान खान
इमरान खान ने फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ मूवी में एक्टर ने अनुष्का शर्मा के साथ किसिंग सीन किया था। इसके बाद में कंगना रनोत के साथ फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में उन्होंने किसिंग सीन करने से मना कर दिया। उनके मना करने की वजह साफ समझी जा सकती है।

 

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *