सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि टीनएज लड़कियां यौन शोषण का बहुत ज्यादा सामना करती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें उम्र के किसी ना किसी मोड़ पर ऐसी ही घटिया हरकत का सामना करना पड़ा था। आज हम आपको उन अभिनेत्रियों की आपबीती सुनाएंगे और लोगों को बताएँगे कि कैसे इन हादसों से चुप नहीं होना चाहिए बल्कि इनका सामना करना चाहिए।
दीपिका पादुकोण
दीपिका को अक्सर मानसिक स्वास्थ्य पर विचार साझा करते सुना गया है। हालांकि एक बार उन्होंने यौन शोषण का दुख भी साझा किया था। दीपिका ने कहा, ‘मैं 14-15 साल की थी। एक शाम मैं अपने परिवार के साथ बाहर थी। हम रेस्टोरेंट से लौटे थे। मेरी बहन और पिता आगे चल रहे थे और मैं मां के साथ पीछे। अचानक से एक लड़के ने मुझे पीछे से छुआ और भागा। उस समय मैं ऐसा सोच सकती थी कि यह बड़ी बात नहीं है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने उसका कॉलर पकड़ा और बीच रास्ते में थप्पड़ जड़ दिया।’
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने बताया था कि एक अवॉर्ड सेरेमनी में उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। सुष्मिता ने कहा- ‘मैंने उसका हाथ पकड़ लिया था और जब मैंने उसे खींचा तो मैं बहुत चौंक गई, कि वह एक छोटा 15 साल का लड़का था। आम तौर पर इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए मैं बहुत बड़ी कार्रवाई कर सकती थी। लेकिन वो एक 15 साल का लड़का था, मैं उसे गर्दन से पकड़कर भीड़ के सामने से टहलने के लिए ले गई। मैंने उसे कहा कि अगर मै इस बारे में सबको बताऊंगी तो तुम्हारी जिंदगी खत्म हो जाएगी बच्चा।’
सोनम कपूर
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सोनम कपूर भी इसका सामना कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब वह 13 साल की थीं तब किसी ने उनके साथ नीच हरकत की थी। उन्होंने कहा कि, ‘मैं दोस्तों के साथ जा रही थी तभी पीछे से एक शख्स ने उन्हें गंदे तरीके से छुआ था। मैं डर के मारे कांपने लगी थी। उस वक्त मैंने कुछ नहीं कहा क्योंकि मेरे मन में ये बात बैठी थी कि शायद मैंने कुछ गलत किया होगा।’
फातिमा सना शेख
दंगल फिल्म से सनसनी मचा चुकी अभिनेत्री फातिम सना शेख भी ऐसे बुरे हादसे का सामना कर चुकी हैं। फातिमा ने बताया था कि ‘जब वह 3-4 साल की थी तो उनके साथ यौन शोषण किया गया था।’
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने बताया था कि ‘सुरक्षा के बावजूद उन्हें राजकोट हवाई अड्डे पर सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग के दौरान छेड़ा गया था। इस हादसे से वह डर गई थीं। उस वक्त अनुपम खेर उनके बचाव में आए थे।’
कंगना रनौत
कंगना रनौत आज अपने टैलेंट की बदौलत न सिर्फ बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं बल्कि अपनी एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल हैं। एक बार कंगना ने बताया था कि ‘जब मैं नाबालिक थी तो कई बार शारीरिक हिंसा और शोषण की शिकार हुई। उस वक्त ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन जब भी मैं गुजरे हुए वक्त को देखती हूं मुझे लगता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं मेरी उसी समझ का परिणाम है।