यह है वो 3 ट्रेनें जो भारत से जाती है सीधे विदेश, क्या आपने किया है इनमे सफर, जाने इनका नाम

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय रेलवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है और रेल परिवहन का ही ज्यादातर लोग भारत में इस्तेमाल करते है. इसमें कई प्रकार की ट्रेनें है जो अलग अलग मार्गोँ पर चलती है. लेकिन भारतीय रेलवे सिर्फ भारत तक ही फैला हुआ नहीं है बल्कि इसकी पहुंच विदेशों में भी है.

यहाँ तक कि कई देशवासियों ने इस रुट पर यात्रा भी की होगी लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होगी. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि भारत के किस रूट से ट्रेनें विदेशों तक जाती है. ऐसी 3 ट्रेनें है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है.

 

समझौता एक्सप्रेस 

समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई है. इस ट्रेन की शुरुआत शिमला समझौते पर 22 जुलाई 1976 को हस्ताक्षर करने के बाद हुई है. ये ट्रेन पहले पंजाब (भारत) के अमृतसर से लेकर पाकिस्तान के लाहौर तक चलती थी. लेकिन 1980 के दशक में भारत सरकार ने इसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर तक चलाने का निर्णय लिया. सबसे पहले इस ट्रेन की शुरुआत दैनिक आधार पर हुई थी. लेकिन बाद में इसे केवल सोमवार और गुरुवार को चलाया जाने लगा. उस समय अमृतसर से लाहौर की दूरी 52 किलोमीटर थी.

लेकिन बाद में इसकी दूरी घटकर मात्र 3 किलोमीटर रह गई. के बाद 14 अप्रैल 2000 को निर्णय लिया गया कि भारतीय रेलवे द्वारा एक ट्रेन दिल्ली से अटारी बॉर्डर तक चलाई जाएगी और सभी आदमी दिल्ली से कस्टम और इमीग्रेशन के लिए उतरेंगे. इसके बाद अटारी बॉर्डर से समझौता एक्सप्रेस पकड़कर वह पाकिस्तान के बाघा बॉर्डर तक जा सकते है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के इस रेल मार्ग पर यात्रा करने के लिए यात्री के पास वैध पाकिस्तानी वीजा होना जरूरी है.

वर्तमान समय में समझौता एक्सप्रेस रद्द हो चुकी है क्योंकि साल 2019 में 370 अनुच्छेद को भारत सरकार द्वारा हटा दिया गया था और इसी के बाद पाकिस्तान ने इस ट्रेन का परिचालन समाप्त करने का फैसला लिया.

भारत

मैत्री एक्सप्रेस 

साल 2006 में मैत्री एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी जो सप्ताह के 6 दिन चलती थी और गुरुवार के दिन इस ट्रेन का परिचालन नहीं होता था. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और बांग्लादेश के ढाका से लेकर भारत के कोलकाता तक चलती है. साल 1947 में विभाजन के बाद इसका परिचालन बंद हो गया था, लेकिन दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक डोर अभी भी बंधी हुई है.

बंधन एक्सप्रेस 

यह ट्रेन भी भारत के कोलकाता से लेकर बांग्लादेश के खुलना शहर तक चलने वाली एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेन है. ट्रेन की शुरुआत 9 नवंबर 2017 को उसी रूट पर की गई जिस पर पहले बारिसल एक्सप्रेस चलती थी.

बंधन एक्सप्रेस पहले सप्ताह में केवल गुरुवार के दिन ही चलती थी. लेकिन फरवरी 2020 से इस ट्रेन का परिचालन गुरुवार के साथ ही रविवार को भी होने लगा. इस ट्रेन में 4 एग्जीक्यूटिव चेयर, 4 एसी चेयर कार और 2 जनरेटर सह सामान सह गार्ड वैन मौजूद है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *