ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, एक की कीमत में खरीद सकते हैं 100 घर

Durga Pratap
5 Min Read

आजकल ऑटोमोबाइल सेक्टर इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोगों को नए नए मॉडल पसंद आने लगे हैं. लेकिन इस दुनिया में कई ऐसे मोटरसाइकिल भी हैं जो आम लोगों की खरीद से बाहर है. आज हम आपके लिए दुनिया की टॉप 10 सबसे महंगी बाइक लेकर आए हैं जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

मोटरसाइकिल

Neiman Marcus Limited Edition Fighter

यह बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइक मानी जाती है और इसकी कीमत 91 करोड़ रूपये है. इस बाइक के लॉन्च होने के बाद केवल अब तक 45 यूनिट की ही बिक्री हो पाई है. ये 190 मील प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. इसमें 120ci 45 डिग्री एयर कूल्ड वी-ट्विन इंजन दिया गया है.

मोटरसाइकिल

1949 E90 AJS Porcupine

दुनिया की सबसे महंगी बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ये बाइक आती है. यह फुल फ्रेम वाली बाइक है. इस शानदार बाइक में 500cc एल्युमीनियम मिश्र धातु का इंजन लगा हुआ है. बाइक चलते वक्त झटका देती है, इसलिए इसे “जैम पॉट”के नाम से पुकारा जाता है. यह बाइक आप 58 करोड़ में अपने घर ला सकते है.

Ecosse ES1 Spirit

इस बाइक को आप दो चीजों से परिभाषित कर सकते हैं. इसमें आपको रियर सस्पेंशन मिलता है और दूसरी तरफ स्विंग आर्म भी दिया गया है. यह दोनों चीजें ही गियर बॉक्स से जुड़ी हुई होती है. इसका सामने का सस्पेंशन इंजन से जूड़ा हुआ है और इस बाइक की कीमत करीब 29 करोड़ रूपये है.

Hidebrand & Wolfmuller

इस बाइक का निर्माण हेनरीक, विल्हेम और एलोईस मूलर ने मिलकर किया था. इसकी खास बात है कि इसमें कल्च और पेडल दोनों ही चीजे नहीं है. इसे स्टार्ट करने के लिए थ्रोटल को स्टार्ट कर आगे धक्का देना पड़ता है. इस बाइक की कीमत 28.96 करोड़ के अनुसार ये दुनिया की चौथी सबसे महंगी बाइक है.

BMS Nehmesis

दुनिया की पाँचवी सबसे महंगी इस बाइक में एयर-राइड टेक्नोलॉजी दी गई है. इसे रियर पेंशन और सिंगल साइड स्विंग आर्म के कारण काफी पसंद किया जाता है. इस आलीशान मोटरसाइकिल की कीमत 24.82 करोड़ रूपये है. ये साल 2022 की सबसे महंगी बाइक ब्रांड्स में से एक है.

Harley Davidson Cosmic Starship

हार्ले डेविडसन कंपनी की इस बाइक के बारे में आपको बता दें कि यह लगातार दुनिया के 10 सबसे महंगी बाइक में पहले स्थान पर रही है. लेकिन साल 2022 में यह नीचे खिसककर छठे स्थान पर पहुंच चुकी है. पहले इसकी कीमत 3.5 बिलीयन डॉलर हुआ करती थी लेकिन अब यह 1.2 मिलियन डॉलर में भी आपको मिल जाएगी. भारत में इस बाइक की कीमत लगभग 12.3 करोड़ रूपये है.

Dodge Tomahawk V10

इस बाइक के लॉन्च होने के बाद से अब तक केवल 9 यूनिट ही बनाई गई है. भारत में इसकी कीमत लगभग 4.55 करोड़ रूपये है. इसकी विशेषता है कि यह 2.5 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. साल 2003 में बनाई गई इस बाइक में चार टायर दिए गए है.

Ecosse FE Ti XX Titanium Series

दुनिया की सबसे महंगी बाइक में इसका नाम भी शामिल है. जिसकी कीमत भारत में 2 करोड़ 50 लाख रूपये हैं. ये साल 2022 की 8वीं सबसे महंगी बाइक है. सबसे पहले साल 2007 में इसे बनाया गया था. इस बाइक में 2.4 लीटर बिलेट एल्यूमिनियम इंजन है, जो 228 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इसे पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनाया गया है.

Ducati Desmosedici D16RR NCR M16

साल 2022 में सबसे महंगी बाइक में इस बाइक का नाम भी शामिल हो चुका है. भारत में इस बाइक की कीमत 1 करोड़ 90 लाख रूपये है. Ducati कंपनी की इस बाइक को पूरी तरह कार्बन् फाइबर से बनाया गया है.

Ducati testa Stratta NCR Macchia Nera Concept

दुनिया की सबसे महंगी 10 बाइक में Ducati कंपनी की ये बाइक लास्ट नंबर पर आती है. ये मोटरसाईकिल टेक्नोलॉजी, डिजाइन, परफॉर्मेंस, आउटलुक और फ्रेम में काफी शानदार बनाई गई है. इस बाइक की अभी तक बहुत कम यूनिट बनाई गई है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 90 लाख रूपये है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *