ऑनलाइन मौजूद हैं हिंदी सिनेमा की ये बेस्ट हॉरर फिल्में, जिनके भूत देख डर से होगा असली सामना

ऑनलाइन मौजूद हैं हिंदी सिनेमा की ये बेस्ट हॉरर फिल्में, जिनके भूत देख डर से होगा असली सामना

हर वीक एक जैसी रोमांटिक या कॉमेडी वेब सीरीज देखकर थक गए हैं? तो इस हफ्ते हॉरर फिल्मों को शामिल करके अपनी वॉचलिस्ट को एक नया रूप देने का समय आ गया है। अगर आप इस हफ्ते अपनी छुट्टियों को रोमांचक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए हिंदी सिनेमा की बेस्ट हॉरर फिल्मों की एक लिस्ट है। इन फिल्मों को देख आपका पूरा हफ्ता रोमांचक बन जाएगा। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन सी फिल्में शामिल हैं…

घोस्ट स्टोरीज (नेटफ्लिक्स)

साल 2020 में आई हॉरर फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ ‘लस्ट स्टोरीज’ के निर्माताओं द्वारा बनाई गई थी। इस फिल्म में चार शॉर्ट स्टोरीज दिखाई गई हैं, जिनका आपस में कोई ताल्लुक नहीं होता लेकिन फिर भी लोगों को बखूबी डरा पाती हैं । इस फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, जाह्नवी कपूर, शोभिता धुलिपाला, अविनाश तिवारी, विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

भूत : द हॉन्टेड शिप (अमेजन प्राइम वीडियो)

कोरोना काल से ठीक पहले, विक्की कौशल-स्टारर ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी लेकिन फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में नाकाम रही। हालांकि इसे ओटीटी पर लोग देखना खूब पसंद कर रहे हैं। भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित, द हॉन्टेड शिप भूत फिल्म सीरीज का पहला पार्ट है, जो एक शिपिंग अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक लड़की को बचाने का प्रयास करता है, जो असल में भूत होती है।

बुलबुल (नेटफ्लिक्स)

 

यह एक भूतीया हिंदी-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बुलबुल (तृप्ति डिमरी) मुख्य भूमिका में है। बुलबुल की शादी बचपन में ही कर दी गई थी। वह बड़ी होकर एक संपूर्ण महिला बन जाती है, जो अपने घर को काफी अच्छी तरह से चलाती है लेकिन वह अपने अतीत के कुछ रहस्यों को अपने दिल के अंदर छिपा कर रखती है और यहीं से इसकी भूतीया कहानी शुरू होती है।

छोरी (अमेजन प्राइम वीडियो)

‘छोरी’ साल 2021 में आई एक हॉरर फिल्म है, जिसमें नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं। छोरी 2017 की मराठी फिल्म ‘लपाछापी’ पर आधारित है। इस फिल्म में साक्षी और उसके पति को उनके घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया जाता है, तो वह कहीं और रहने चले जाते हैं लेकिन साक्षी को उस घर में खौफनाक अहसास होने लगते हैं, जिससे वह काफी डर जाती है।

डायबबुक (अमेजन प्राइम वीडियो)

माही अपने घर पर एक एंटीक बॉक्स लाती है, जिसके बाद उसे और उसके पति सैम को अपसामान्य गतिविधियों का अनुभव होता है। बाद में पता चला कि बॉक्स में एक बुरी आत्मा है, जो उनके घर में घुस गई है। अभिनेता इमरान हाशमी, निकिता दत्ता, दर्शन बानिक और मानव कौल इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *