फिल्म Pushpa की ये बड़ी गलतियां जिन्हें दर्शकों ने नहीं किया अभी तक नोटिस, खुली पोल

फिल्म Pushpa की ये बड़ी गलतियां जिन्हें दर्शकों ने नहीं किया अभी तक नोटिस, खुली पोल

हाल ही में रिलीज़ हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म “Pushpa” बॉक्स ऑफिस पर काफी धामल मचा रही है , अब तक पुष्पा दुनिया भर में 300 करोड़ रूपये का बिज़नेस कर चुकी है और सिर्फ अकेले हिंदी सिनेमा में ही पुष्पा ने 85 करोड़ की कमाई की | फिल्म में अल्लू अर्जुन के लुक और डायलॉग से लेकर आइटम सोंग तक तभी ऑडियंस के दिल को बखूभी पसंद आये पर फिल्म में कुछ ऐसी गलतिया है जो शायद ही किसी ने नोटिस की है, तो चलिए बताते आपको फिल्म में हुई कुछ गलतियों के बारे में |

फिल्म पुष्पा की कहानी सुपरस्टार यश की फिल्म KGF से काफी मिलती जुलती थी , फिल्म KGF में सोने की स्मगलिंग होती है तो वही फिल्म पुष्पा में चन्दन की स्मगलिंग दिखाई गयी है | और तो और दोनों फिल्मों का प्लाट भी काफी मिलता जुलता दिखा क्यूंकि फिल्म की शुरुआत में दोनों की एक्टर गरीब होते है और दोनों का मकसद अमीर बनना होता है

फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को कस्ट किया गया है , शुरुआत में दिखाया जाता है की वो पुष्पा को पसंद नहीं करती है पर जब वो पैसे वाला बन जाता है तो वो पुष्पा को चाहने लगती है | फिल्म में उनका किरदार एक “gold Digger” लड़की जैसा दिखाया गया है जो की थोड़ा गलत लगा , फिल्म के मेकर्स को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था


फिल्म की शुरुआत में दो विलन्स को दिखाया गया था और दोनों का ही करैक्टर काफी दमदार भी दिखाया था पर अंत तक आते-आते उनके किरदार में कुछ खासियत नहीं दिखाई गयी और बड़े ही आराम से उनका अंत दिखा दिया गया

फिल्म की सबसे अटपटी चीज़ वो थी जब कहानी के अंत में अचानक से एक नए विलन की एंट्री हो जाती है जिसका नाम भंवर सिंह होता है , भवर सिंह के रोल को लेकर लोग अभी भी काफी दुविधा में है | अभी फिल्म का सिर्फ पार्ट-1 ही रिलीज़ हुआ है तो हो सकता है की पार्ट-2 में दर्शकों की कन्फूज़न दूर हो जाए और कहानी के कई और राज़ भी खुल जाए |

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *