ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस नहीं है अपने तलाक से दुखी, बल्कि जी रही है रानी की तरह जिंदगी

ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस नहीं है अपने तलाक से दुखी, बल्कि जी रही है रानी की तरह जिंदगी

“तलाक” एक बहुत बड़ा शब्द है, जिसके बारे में कोई महिला सपने में भी नहीं सोच सकती। यहां तक कि आज कल की दुनिया में तलाकशुदा औरतों का जिंदगी जीना बहुत मुश्किल होता है। आदमी तो फिर भी किसी ना किसी तरह से एडजस्टमेंट कर लेते हैं। लेकिन आज हम उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने तलाक लेने के बाद अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीना शुरु कर दिया। यहां तक कि वह आराम की जिंदगी जी रही है। आइए देखते हैं इस लिस्ट में किन-किन अभिनेत्रियों का नाम शामिल है?

बॉलीवुड

करिश्मा कपूर 

यह तो आप सभी जानते हैं कि 90 के दशक के दौरान करिश्मा कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। यहां तक वे अपने करियर को सातवें आसमान तक ले गई थी। लेकिन करिश्मा कपूर ने 2003 के दौरान बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। संजय कपूर से शादी करने के बाद करिश्मा कपूर को 2 बच्चे हुए जिसमें से एक का नाम कियारा और दूसरे का समायरा है। लेकिन आपसी मनमुटाव के कारण 2016 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से तलाक ले लिया।

तलाक लेने के बावजूद भी करिश्मा कपूर ने दोनों बच्चों की परवरिश खुद करना शुरू कर दिया। यहां तक कि वह उनकी परवरिश में कोई भी कसर नहीं रखती। देखा जाए तो उन्होंने फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रख कर लोगों का अपना दीवाना बना लिया है। हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज आई थी जिसका नाम ‘मेंटलहुड’ है।

मलाइका अरोड़ा 

जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक की बात सामने आई थी तो हर कोई दंग रह गया। यहां तक कि यह बातें काफी लंबे समय तक सुर्खियों का हिस्सा बने हुए थे। देखा जाए तो इन्होंने 1998 के दौरान एक दूसरे से शादी कर ली थी, लेकिन आगे चलकर 2017 में एक दूसरे को तलाक दे दिया। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा भी है जो ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ रहता है।

लेकिन इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। यहां तक कि यह दोनों जल्दी ही शादी भी करने वाले हैं, ऐसी खबरें आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ बेफिक्र घूमती है।

संगीता बिजलानी 

एक वक्त ऐसा भी था जब संगीता बिजलानी का नाम सलमान खान के साथ आए दिन आता था। लेकिन आगे चलकर 1996 के दौरान संगीता बिजलानी ने मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अजरुदीन से शादी कर ली। शादी के 10 साल बाद आपसी मनमुटाव के कारण इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। लेकिन अब संगीता बिजलानी अकेले ही जिंदगी जी रही है और वह भी बिल्कुल खुशी खुशी।

महिमा चौधरी 

महिमा चौधरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘परदेस’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में महिमा चौधरी के साथ शाहरुख खान ने अहम किरदार निभाया था। महिमा चौधरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर धीरे-धीरे इन्होंने इंडस्ट्रीज से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। 2006 के दौरान यह खबर आई थी कि महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली। लेकिन देखा जाए तो इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक टिकी नहीं रही और आगे चलकर 2013 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। महिमा चौधरी का एक बेटा भी है, जिसका नाम आर्यन है। तलाक के बाद महिमा चौधरी का बेटा उनके साथ ही रहता है।

मनीषा कोइराला 

90 के दशक के दौरान मनीषा कोइराला ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली थी। लेकिन देखा जाए तो इनकी शादी करीब 2 वर्ष ही टिक पाई। ऐसा कहा जाता है कि मनीषा कोइराला ने 2010 के दौरान बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन 2012 में इन दोनों का तलाक हो गया। अब देखा जाए तो मनीषा कोइराला अपनी जिंदगी अकेले ही बिता रही है। यहां तक कि इन्होंने दोबारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख लिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को भी आसानी से हरा दिया।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *