ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां दिखती है एक दूसरे की हमशक्ल, तस्वीरें देख आप भी नहीं पहचान पाएंगे अंतर

Durga Pratap
4 Min Read

बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जिसमें कलाकार की पहचान उसकी शक्ल से ही होती है. ऐसा ही होता है कि फिल्मी पर्दे पर किसी एक्टर एक्ट्रेस का नाम भले ही इंसान ना जानता हूं लेकिन उसकी शक्ल देख कर उसे जरूर पहचान जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस दुनिया में कई सारे लोगों के चेहरे एक दूसरे से मिलते हैं.

उसने मीडिया पर कई सारे लोग भरे पड़े हैं जिनकी शक्ल बॉलीवुड के सिलेब्रिटीज से मिलती-जुलती नजर आती है.आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड जगत में कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिनकी शक्ल एक दूसरे से हूबहू मिलती है. आज हम बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी शक्ल एक दूसरे से मिलती है.

1. श्रीदेवी और दिव्या भारती 

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी श्रीदेवी और दिव्या भारती एक दूसरे की हमशक्ल लगती थी. जब 90 के दशक में श्रीदेवी लोकप्रिय हो चुकी थी तब दिव्या भारती ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर रखे. दिव्या भारती को देखने के बाद सब लोग श्रीदेवी से उनकी तुलना करने लगे. कई फिल्मों में ऐसे सीन दिए गए थे, जिसे देखने के बाद दिव्या भारती को लोग श्रीदेवी की समझने लगे थे. दोनों का एक साथ देखने पर लोगों को यह नहीं पता चलता कि इनमें से श्रीदेवी कौन है और दिव्या भारती कौन है? लेकिन वर्तमान में दोनों ही सुपर एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं है. दिव्या भारती की मौत 25 फरवरी 1994 को तो श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को हो गई थी.

2. फरहीन और माधुरी दीक्षित 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और फरहीन को एक साथ देखने पर लोग उनमें अंतर नहीं बता सकते है, क्योंकि दोनों की शक्ल एक दूसरे से काफी मिलती-जुलती है. फरहीन ने ‘जान तेरे नाम’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो लोगों ने उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से कर दी.उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ही फिल्म की है. लेकिन माधुरी दीक्षित अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेस थी तो फरहीन बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमा रही थी. लेकिन जब वह अपनी कामयाबी के आसपास थी तो उन्होंने चोरी चुपके क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी कर सबको हैरान कर दिया और इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली. अब फरहीन हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती है.

3. ऐश्वर्या राय और स्नेहा उल्लाल 

आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि मिस यूनिवर्स रह चुकी और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की भी इंडस्ट्री में एक हमशक्ल मौजूद है. सलमान खान की फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्नेहा उल्लाल की शक्ल हूबहू ऐश्वर्या राय से मिलती है. स्नेहा उल्लाल को जब लोगों ने देखा तो लोग उसे ऐश्वर्या राय की कॉपी बताने लगे. लेकिन स्नेहा इंडस्ट्री में वह नाम नहीं कमा पाई जो ऐश्वर्या राय कमा चुकी हैं.

बॉलीवुड

4. जरीन खान और कैटरीना कैफ 

स्नेहा उल्लाल की तरह जरीन खान को भी सलमान खान ने ही पहली बार फिल्म में ब्रेक दिया था. जरीन खान सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ में पहली बार नजर आई थी. इन्हें देखने के बाद लोगों ने जरीन खान को कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी बताया. जरीन खान की पहली फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन उन्हें कैटरीना कैफ की हमशक्ल होने का भरपूर फायदा मिला. लोगों ने तो ऐसा भी कहना शुरू कर दिया था कि सलमान खान ने कैटरीना कैफ की तरह दिखने के कारण ही जरीन खान को अपनी फिल्मों में मौका दिया है.

Share This Article
Leave a comment