आजकल सिनेमा जगत में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मे काफी अच्छा कमाल दिखा रही है. यहां तक कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मे उनके सामने फीकी लगने लगी है. अब तो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स भी कुछ अच्छी फिल्मे नहीं दे पा रहे जबकि उनकी फिल्मे फ्लॉप हो रही है और दूसरी तरफ साउथ के स्टार्स की लोकप्रियता ज्यादा बढ़ रही है.
अब तो बॉलीवुड की काई हसीनाएं भी साउथ की फिल्मो में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है. इस आर्टिकल के जरिये आज हम उन फिल्मो के बारे में आपको बता रहे है जिनमे बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं ने साउथ के पॉपुलर एक्टर्स के साथ रोमांस किया है.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी है और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. लेकिन वह साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी है. कुछ समय पहले वह ‘आरआर आर’ में साउथ के सुपरस्टार रामचरण के ऑपोजिट सीता का किरदार निभाते हुए नजर आई थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी है. वह ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की फिल्म ‘साहो’ में उनके साथ जमकर रोमांस कर चुकी है. लेकिन प्रभास और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हो गई.
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट में नजर आ चुकी है. रजनीकांत और ऐश्वर्या के बीच इस फिल्म में लव इंटरेस्ट दिखाया गया था और जमकर रोमांटिक सीन भी थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी रजनीकांत की फिल्म ‘लिंगा’ में उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पिट गई थी.
कृति सेनन
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कृति सेनन भी जल्द साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वह प्रभास की फिल्म ‘आदि पुरुष’ में रोल निभाने वाली है. इन दोनों की केमिस्ट्री को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की जानी पहचानी अदाकारा दीपिका पादुकोण से जल्द रामचरण के साथ एक साउथ प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है. दीपिका पादुकोण के चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है. वह ‘मैरी क्रिसमिस’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में वह विजय सेठूपति के साथ नजर आने वाली है.