बॉलीवुड में कभी-कभी कुछ चीजें इत्तेफाक से हो जाती है। जैसे किसी एक्टर का को-एक्ट्रेस के साथ प्यार में पड़ना ,फिर शादी तक बात जाना और फिर शादी का टूट जाना।
इसके बाद फिर से दोनों का कुछ समय बाद अलग-अलग रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आना।लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन बहनों के बारे में बताएंगे जिन पर घरों को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का आरोप हैं।
ये हैं अरोड़ा सिस्टर्स मलाइका और अमृता । दोनों के ही पति मुस्लिम हैं। एक तरफ जहां मलाइका ने अरबाज खान से शादी की तो दूसरी तरफ अमृता ने शकील से। ऐसा कहा जाता है कि अमृता ने अपनी बेस्ट फ्रेंड निशा राणा के पति को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उनसे शादी कर ली।
उन पर अपनी ही सहेली का घर तोड़ने का आरोप है। कहा ये जाता है कि सहेली ने ही अमृता को शकील से मिलवाया। जहां एक फिल्म के सेट पर दोनों में बातचीत हुई। और आगे चलकर बात इतनी आगे गई कि शकील ने अपनी पहली पत्नी से रिश्ता तोड़कर अमृता को अपना लिया । आज दोनों कपल के 2 बच्चे हैं।
वहीं मलाइका अरोड़ा ने 19 साल तक अरबाज खान से शादी का रिश्ता निभाने के बाद तलाक ले लिया। अब वो अपने से उम्र में छोटे अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही हैं.
कहा ये भी जा रहा है कि अमृता और अर्जुन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ने इसाई और मुस्लिम रीति रिवाजो से शादी की थी. क्योंकि दोनों की माँ क्रिश्चियन थी और पति मुस्लिम थे
इसलिए दोनों के धर्म के मुताबिक इनकी शादी हुई थी । दोनों बहनों ने काफी सारी फिल्मो में काम किया है. जहाँ मलाइका अरोड़ा देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा रही है वहीँ अमृता अरोड़ा भी एक अच्छी बिजनेसमेन बन चुकी है. ।