ग्रैंड वेडिंग के बाद ये बॉलीवुड स्टार्स नहीं जा पाए हनीमून पर, जाने कौन-कौनसे कपल है शामिल

ग्रैंड वेडिंग के बाद ये बॉलीवुड स्टार्स नहीं जा पाए हनीमून पर, जाने कौन-कौनसे कपल है शामिल

यह तो आप सभी जानते हैं कि 7 फरवरी के दिन बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी कर ली, लेकिन यह दोनों शादी से काफी लंबे समय पहले से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं। इनकी शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई थी। यहां तक कि इन्होंने जैसलमेर के सूरजगढ़ पैलेस में शादी की, जिसमें सिर्फ उनके खास दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे।

शादी के बाद इन्होंने दिल्ली और मुंबई दोनों जगह पर ही अपनी शादी की शानदार रिसेप्शन पार्टी भी दी है। इनकी शादी में जाने माने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी मौजूद थे। लेकिम हमें मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह दोनों शादी के बाद हनीमून पर नहीं गए हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन कौन-कौन से सेलिब्रिटीज है जो शादी के बाद हनीमून पर नहीं गए।

बॉलीवुड

वरुण धवन और नताशा दलाल 

यह तो आप सभी जानते हैं कि वरुण धवन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आते ही एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी है। यहां तक कि 2021 के दौरान वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी कर ली। लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण वरुण धवन अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाए। ये तो आप सभी जानते हैं कि हाल ही में वरुण धवन की ‘भेड़िया’ फिल्म भी रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखाया है।

राजकुमार राव और पत्रलेखा 

अगर हम टैलेंट की बात करें तो राजकुमार राव में ये चीज कूट-कूट कर टैलेंट भरी हुई है। लेकिन इस लिस्ट में राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का नाम भी शामिल है। दरअसल राजकुमार राव ने बाकी सेलिब्रिटीज की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, लेकिन यह भी अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर नहीं जा पाए।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 

यह तो आप सभी जानते हैं कि फरहान अख्तर बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। यहां तक कि उनकी फिल्मों को लोग बेहद पसंद भी करते हैं। हाल ही में पिछले साल 2022 के दौरान फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से शादी कर ली। आप में से कई लोगों को इस बात का तो पता ही है कि फरहान अख्तर की यह दूसरी शादी है। लेकिन यह भी अपने बिजी शेड्यूल के कारण हनीमून पर नहीं जा पाए।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में आता है। इन दोनों ने भी 14 अप्रैल 2022 के दौरान एक दूसरे से शादी कर ली। दरअसल बात ऐसी है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के दौरान इन दोनों के बीच मुलाकाते बढ़ने लगी और देखते ही देखते एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। लेकिन शादी के बाद भी यह दोनों अपने हनीमून पर नहीं जा पाए, लेकिन हमारे सूत्रों से यह पता चला है कि शायद आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी के कारण उनका हनीमून पर जाना कैंसिल हो गया।

आथिया शेट्टी और केएल राहुल 

हाल ही में कुछ समय पहले आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी एक दूसरे से शादी कर ली। हमारे सूत्रों से पता चला है कि यह दोनों भी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके चलते इन्होंने अब एक दूसरे से शादी करने का फैसला ले लिया। इनकी शादी में भी सिर्फ करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही आए थे। लेकिन यह भी बाकी कपल की तरह हनीमून पर नहीं जा पाए।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *