बिग बॉस के ये प्रतिभागी कहलाए बड़े ड्रामेबाज, अपनी हरकतों से बिग बॉस को भी किया बहुत परेशान

टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का भी ज्यादा चर्चा में रहता है. इस शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं और इसमें सभी लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इस बार बिग बॉस का सोलवा सीजन चल रहा है और हर सीजन में अलग-अलग कंटेस्टेंट की अलग-अलग पर्सनैलिटी देखने को मिलती है.
कुछ प्रतिभागी ऐसे होते हैं जो अपने अंदर से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो पूरे सीजन लोगों की नजरों में खटकते रहते हैं. पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के कुछ प्रतिभागी ऐसे भी हैं जिन्हें ‘सबसे बड़े ड्रामेबाज’ का टैग मिल चुका है. इस लिस्ट में शहनाज गिल और राखी सावंत तो पहले से शामिल थी लेकिन अब इस सीजन के कंटेस्टेंट शालीन भनोट का नाम भी लिस्ट में शामिल हो चुका है. आज हम आपको बताते हैं बिग बॉस के कुछ सबसे बड़े ड्रामेबाज कंटेस्टेंट के बारे में….
शालीन भनोट
कुछ समय पहले शालीन भनोट ने बिग बॉस से खुद को बाहर निकालने के लिए काफी कुछ भला बुरा कहा था. इससे कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में भी बताया था. उनकी इन हरकतों से बिग बॉस काफी ज्यादा परेशान भी हो गए और लोगों ने शालीन भनोट को सबसे बड़ा ड्रामेबाज घोषित कर दिया.
राखी सावंत
बॉलीवुड की आइटम गर्ल रह चुकी राखी सावंत को भी बिग बॉस में सबसे बड़े ड्रामेबाज़ का तमगा दिया जा चुका है. लोग ऐसा कहते हैं कि वह हर सीजन में बिना बात के और एक्टिंग करती नजर आती है और ड्रामा करती फिरती है.
रश्मि देसाई
टीवी के पॉपुलर एक्सप्रेस रश्मि देसाई को सबसे बड़ा ड्रामेबाज का टैग शहनाज गिल ने दिया था. बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल ने रश्मि देसाई को ‘बेवकूफ औरत’ कह दिया था.
डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा बिग बॉस सीजन 4 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्हें भी अपनी शर्मनाक हरकतों के कारण ड्रामेबाज बताया गया है. वह बात बात पर बाकी कंटेस्टेंट से लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आती थी. उनका मशहूर डायलॉग ‘बाप पर मत जाना’ काफी पॉपुलर हुआ था.
निमृत कौर अहलूवालिया
बिग बॉस 16 की प्रतिभागी निमृत कौर अहलूवालिया भी अपनी गलत हरकतों के कारण लोगों के निशाने पर आ जाती है.लोग ऐसा कहते हैं कि जब भी वह घर से बेघर होने के लिए चुनी जाती है तो रोना पीटना शुरू कर देती है. इसके अलावा अगर कोई भी दूसरा कंटेस्टेंट प्रियंका से बातचीत करता है तो उन्हें वह पसंद नहीं आता.
इमाम सिद्दीकी
इमाम सिद्दीकी भी बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी रह चुके हैं और उनकी हरकतों से सभी लोग परेशान थे. यहां तक कि उन्होंने बिग बॉस तो खुद को जलाने की धमकी भी दे दी थी. इसके अलावा वह लोगों के सामने कहते फिरते थे कि उन्होंने शाहरुख खान जैसे लोगों को स्टार बनाया है.
शहनाज गिल
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुई है. उन्हें ड्रामेबाज के अलावा नौटंकी और मतलबी का टैग भी मिल चुका है. एक एपिसोड के दौरान हुआ है सिद्धार्थ शुक्ला को छोड़कर पारस और माहिरा की टीम में आ गई थी तब लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी. इसके साथ ही उनकी ओवरएक्टिंग लोगों को पसंद नहीं आती थी.
प्रियंका चाहर चौधरी
बिग बॉस के इसी सीजन के कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी कई लोगों के दिलों में बसती है लेकिन उन्हें सबसे बड़ा ड्रामेबाज खुद अब्दु रोजिक ने बताया था. इसके साथ ही है किंतु तो दौरान अब दूर हो जिसने उन्हें काले दिल वाली भी बताया था.
तेजस्वी प्रकाश
हालांकि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विजेता रह चुकी हैं और वह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस भी हैं. लेकिन बिग बॉस के दौरान लोगों ने उन्हें ड्रामेबाज कहा है और उनकी ओवर एक्टिंग को पसंद नहीं किया है.